Move to Jagran APP

गुजरात कांग्रेस में नहीं थम रही कलह, मतभेद बरकरार

उत्तर गुजरात में महेसाणा के मूल निवासी रबारी समुदाय के इस नेता ने कहा कि सोलंकी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Thu, 14 Sep 2017 10:16 AM (IST)Updated: Thu, 14 Sep 2017 10:16 AM (IST)
गुजरात कांग्रेस में नहीं थम रही कलह, मतभेद बरकरार
गुजरात कांग्रेस में नहीं थम रही कलह, मतभेद बरकरार

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में टूट के बावजूद पार्टी नेताओं में मतभेद कम नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व राज्यसभा सांसद सागर रायका ने प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीईसी (प्रदेश चुनाव समिति) से इस्तीफा दे दिया। उम्मीदवार चयन के लिए गठित कमेटी से उनके इस्तीफे को कांग्रेस की नई कलह माना जा रहा है।

loksabha election banner

उत्तर गुजरात में महेसाणा के मूल निवासी रबारी समुदाय के इस नेता ने कहा कि सोलंकी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों पार्टी में 70 से 80 नियुक्तियां भी मनमाने तरीके से ही की। एक युवती से उनके कथित संबंध को लेकर भी अन्य नेताओं को शर्मसार होना पड़ रहा है। कांग्रेस शासित जिला पंचायतों में भ्रष्टाचार भी बेलगाम हो गया है। इन मुद्दों से रायका पार्टी प्रभारी अशोक गहलोत, सांसद अहमद पटेल आदि नेताओं को अवगत करा चुके हैं। रायका को गत 25 अगस्त को गठित चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया था। साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

रायका कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं व उत्तर गुजरात में उनका खासा वर्चस्व है। इस बार पाटीदार आरक्षण आंदोलन व बाढ़ की विपदा के चलते उत्तर गुजरात में कांग्रेस अपनी जीत को काफी आसान मान रही है पर रायका की नाराजगी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला की अगुआई में कांग्रेस से शुरू हुआ बगावत का सिलसिला 14 विधायकों के त्यागपत्र के बाद भी नहीं थम सका है। 

युवाओं को भत्ता, स्मार्ट फोन: प्रदेश

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ता में आने पर युवाओं को स्मार्ट फोन व बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का एलान किया है। अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को फिक्स पे पर नौकरी देकर उनका शोषण कर रही है। कांग्रेस सत्ता में आई तो युवाओं को तीन से चार हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देगी। इससे सरकार पर करीब 8 हजार करोड़ का आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसकी घाटा पूर्ति के लिए कांग्रेस के पास पुख्ता योजना है। सोलंकी ने युवाओं को स्मार्ट फोन भी देने का वायदा किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को टेक्नोसेवी बनाना चाहती है जबकि विहिप व बजरंग दल उनके हाथ में त्रिशूल थमाना चाहते हैं। कांग्रेस बेरोजगार युवाओं का 14 से

23 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करेगी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में टूट के बाद फिर उभरे मतभेद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.