Move to Jagran APP

मोदी के नेतृत्व में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढा

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि वाईब्रेंट गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रारंभ किया था, आज वह स्वामी विवेकानंद के श्रेष्ठ भारत बनाने के सपने को साकार करने का माध्यम बन गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Fri, 13 Jan 2017 04:47 AM (IST)Updated: Fri, 13 Jan 2017 05:10 AM (IST)
मोदी के नेतृत्व में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढा

गांधीनगर। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि वाईब्रेंट गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रारंभ किया था, आज वह स्वामी विवेकानंद के श्रेष्ठ भारत बनाने के सपने को साकार करने का माध्यम बन गया। रुपाणी ने देश विदेश के उद्यमियों को 2019 का न्यौता देने के साथ उन्हें दुनिया में गुजरात व भारत का ब्रांड एम्बेसडर बताया।

loksabha election banner

गांधीनगर महात्मा मंदिर में 8वें वाईब्रेंट गुजरात महोत्सव में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि आज हम खुलकर गुजरात व देश की आन बान शान का डंका बजा रहे हैं। वाईब्रेंट की सफलता से स्वामी विवेकानंद की भारत को श्रेष्ठ बनाने का सपना साकार हो रहा है। महोत्सव में 9 नोबल विजेताओं का गुजरात आना बडी बात है, आईआईएम आईआईटी के छात्र भी एकाद नोबल विजेताओं को ही मिल पाये होंगे, भविष्य में हमारे बच्चे भी नोबल विजेता बने ऐसी प्रेरणा इस महोत्सव से मिली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर का उदघाटन किया जिससे कम से कम 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। वाईब्रेंट से उद्योग आयेगा जिससे भविष्य स्वर्णिम होगा। एक उद्योग के साथ दूसरे रोजगार भी विकसित होते हैं जिससे सैंकडों लोगों को रोजगार मिलता है।

रुपाणी ने कहा कि यहां निवेश ही नहीं संबंध भी विकसित हुऐ हैं। पहले दो चार लोग विदेश होकर आते तो यहां आकर हर्ष पूर्वक पत्रकारों को संबोधित करते थे लेकिन यहां हजारों एमओयू हो रहे हैं। इसके 80 फीसदी का अमल होता है तो भी पूछा जाता है कि 20 प्रतिशत क्यों नहीं हुआ जबकि पहले दो चार एमओयू का भी कोई हिसाब नहीं होता था। दुनिया तेजी से बदल रही है, समय के साथ चलने का पता तब चलता है जब हम दुनिया के ज्ञान, परिश्रम व तकनीक को देखकर हम आगे बढते हैं। प्रयत्न आधा अधूरा नहीं होना चाहिए, इसका प्रभाव नहीं पडता, पूरी ताकत के साथ प्रयात्न से ही परिणाम मिलता है। माता यशोदा ने कृष्ण को भी तब भगवान माना जब उनके मुंह में विराट विश्व के दर्शन किये।

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि इस महोत्सव में एग्रो फूड प्रोसेस, केमिकल, इंजीनियरिंग, आंटो, फाइनेंस सर्विसेज, ,इंफोर्मेशन बायोटेक , पावर मिनेरल, पावर गैस, रोल रेल, स्पे्शल इन्वेंस्टमेंट रिजन, पर्यटन क्षेत्र में 4-4 हजार करोड से अधिक के निवेश प्रस्ताव सरकार को मिले हैं।

फिक्की के चेयरमेन उद्यमी पंकज पटेल ने कहा कि दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है। दुनिया की अर्थव्यवस्था काफी बुरे दौर से गुजर रही है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत बन रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढा है।

वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले अरुण जेटली, देश में छद्म अर्थव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी

...और इस तरह प्रधानमंत्री बन गए नरेंद्र मोदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.