Move to Jagran APP

सुरजेवाला ने लगाया भाजपा पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप

उधर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में अन्य समाज की उपेक्षा के चलते विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Sat, 29 Jul 2017 11:38 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jul 2017 11:40 AM (IST)
सुरजेवाला ने लगाया भाजपा पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप
सुरजेवाला ने लगाया भाजपा पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप

अहमदाबाद, शत्रुघन शर्मा। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा है कि गांधीजी के गुजरात में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। सत्ता, धन व बाहूबल से जनमत की लूट की जा रही है। उधर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में अन्य समाज की उपेक्षा के चलते विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। 

loksabha election banner

कांग्रेस एक ही नेता को बार-बार राज्यसभा का टिकट देकर आगे बढ़ाती है जिससे पार्टी में असंतोष है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि गुजरात में भाजपा सत्ता के दम पर जनमत की लूट कर रही है, भाजपा को सत्ता का अहंकार है तथा वह फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है। कांग्रेस छोडकर जा रहे विधायकों पर उन्होंने कहा कि भाजपा उनके विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है, उनहें पांच करोड रु तक का प्रस्ताव दिया गया। चुनाव आयोग को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा स्तरहीन राजनीति कर रही है, दक्षिण गुजरात के कुछ विधायकों को फोन कर करोडों रुपए का ऑफर दिया गया लेकिन आदिवासी विस्तार के उन विधायकों को धन्यवाद जिन्होंने भाजपा के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। डांग विधायक मंगल गामित व धरमपुर विधायक ईश्वर पटेंल सहित अपने 4 विधायको को कांग्रेस मीडिया  के समक्ष लेकर आई, गामित ने बताया कि भाजपा नेता खुमानसिंह ने उनहें 20 जुलाई को फोन कर भाजपा में शामिल होने के लिए 5 करोड का प्रस्ताव दिया, वहीं ईश्वर पटेल ने भी कहा कि भाजपा के एक स्थानीय नेता ने उनसे संपर्क कर भाजपा में शामिल होने के बदले 5 करोड रु का प्रस्ताव दिया था। उल्लेखनीय है कि दक्षिण गुजरात के ही वांसदा विधायक छनाभाई चौधरी सहित बालासिनोर विधाायक मानसिंह चौहाण, ठासराा विधायक व अमूल के चैयरमेन रामसिंह परमार ने शुक्रवार को ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। 

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कांग्रेस व राज्यसभा चुनाव में उसके प्रत्याशी अहमद पटेल को आडे हाथ लेते हुए कहा कि अन्य समाज की उपेक्षा कर एक ही नेताको बार बार राज्यसभा में भेजने के कारण कांग्रेस पार्टी में असंतोष है। कांग्रेस से नाराज विधायक एक एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं। पटेल ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार से संचालित पार्टी विसर्जन के कगार पर है, पार्टी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। गुजरात की राज्यसभा की 3 सीट के लिए 8 अगस्त को चुनाव होगा। पटेल ने राज्य में चल रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के सवाल पर कहा कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के निर्देश पर ही विधायक नलिन कोटडिया व दिनेश बामणिया ने उनसे मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है। वे चाहते हैं कि इस मुददे पर चर्चा कर आंदोलन को योग्य तरीके से पूरा किया जाए। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का भाजपा पर हमला, गुजरात में हुई सौदेबाजी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.