Move to Jagran APP

गुजरात के 3.64 करोड़ लोगों को मिलेगा सस्ता अनाज

By Edited By: Published: Tue, 16 Jul 2013 02:05 AM (IST)Updated: Tue, 16 Jul 2013 02:06 AM (IST)
गुजरात के 3.64 करोड़ लोगों को मिलेगा सस्ता अनाज

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। कांग्रेस नेता व हरियाणा सरकार के मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी की निर्धारित रणनीति के मुताबिक खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के बारे में कहा कि 3 करोड़ 64 लाख गुजरातियों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। कांग्रेस शासित राज्य 5 अगस्त से योजना पर अमल शुरू कर देंगे जबकि अन्य राज्यों को भी कानून के मुताबिक 5 अगस्त तक जनता को खाद्य सुरक्षा देनी होगी। नरेगा के खराब अनुभव के बाद इस कानून में सरकार ने अनियमितता बरतने वाले राशन डीलर व अधिकारियों के खिलाफ जुर्माना तथा जेल तक का प्रावधान किया है।

loksabha election banner

गुजरात कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव गांधी भवन पर प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया, नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला व अन्य नेताओं की उपस्थिति में रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने देश के गरीब व मध्यम वर्ग के भोजन, पोषण व स्वास्थ्य को आधार मानते हुए इसके लिए ठोस उपाय के तहत खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना लाए हैं। देश की आजादी के इतिहास में यह कानून एक मील का पत्थर साबित होगा जो पूरी तरह जनता के प्रति कांग्रेस सरकार की निष्ठा व मानवीय मूल्यों पर आधारित है।

सुरजेवाला ने इस कानून के तहत राजनीतिक लाभ उठाने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जून 2009 से केन्द्र सरकार इस योजना पर काम कर रही है। योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन दिया जाएगा, इसमें 3 रु किलो चावल, 2 रु किलो गेहूं तथा एक रु किलो मोटा अनाज दिया जाएगा। गर्भवती महिला को छह माह तक एक एक हजार रु व मुफ्त खाना तथा 6 वर्ष तक के बगाों को आंगनवाडी के जरिए मुफ्त खाना दिया जाएगा। योजना में अनियमितता को रोकने के लिए हरेक राज्य में खाद्य आयुक्त नियुक्त होगा जो राशन डीलर व दोषी अधिकारी के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट में स्थानांतरित कर जेल तक भिजवा सकेगा।

नेता विपक्ष श्ाकर सिंह वाघेला ने कहा कि कानून को मंजूरी देने वाली समिति में कांग्रेस व भाजपा के 7-7 सांसद व अन्य दलों के दो-दो सांसद थे, समिति में सहमति बनने के बावजूद भाजपा अब राजनीतिक रूप से विरोध कर रही है। उन्होंने भाजपा पर झूठा प्रचार कर केन्द्र को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे तो करोड़ों के विज्ञापन देकर खुद का प्रचार कर सकती है लेकिन कांग्रेस जनता के धन का सदुपयोग कर कुपोषण व भूख से पीड़ित लोगों तक राशन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता समझती है। देश की 58 फीसद जनता कूपोषण से जूझ रही है और भाजपा यहां भी खुद की मार्केटिंग करने की सोच रही है।

सबसे अधिक फायदा गुजरात को : मोढवाडिया

कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि गुजरात में 45 फीसदी बगो व 55 प्रतिशत महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं इसलिए खाद्य सुरक्षा योजना का सबसे ज्यादा लाभ गुजरात को होगा। राज्य के 346 लाख ग्रामीणों में से 248 लाख ग्रामीण व 257 लाख शहरी लोगों में से 115 लाख शहरी को इससे लाभ होगा।

गुजरात के 3 करोड़ 64 लाख लोगों को सस्ता अनाज मिल सकेगा। मोढवाडिया ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आढे हाथ लेते हुए कहा कि अकेले अदाणी समूह को 5 करोड़ वर्गमीटर जमीन बांटने व टाटा समूह को 33 हजार करोड़ का लोन देने वाले मोदी व भाजपा इस योजना से घबराकर बयानबाजी पर उतर आए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.