Move to Jagran APP

क्यों मोहम्मद रफी से नाराज थीं सुरों की 'मल्लिका'

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी काफी अच्छे दोस्त थे पर अचानक ही दोनों के बीच काफी दूरी आ गई। 60 के दशक की बात है जब लता ने अपनी फिल्मों में गाना गाने के लिए रॉयल्टी लेना शुरू कर दिया और उन्हें लगता था कि सभी गायकों को रॉयल्टी मिलनी चाहिए। लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्होंने एचएमवी के लिए रिकॉर्ड करना बंद

By Edited By: Published: Sat, 28 Sep 2013 10:17 AM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2013 12:30 PM (IST)
क्यों मोहम्मद रफी से नाराज थीं सुरों की 'मल्लिका'

नई दिल्ली। लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी काफी अच्छे दोस्त थे पर अचानक ही दोनों के बीच काफी दूरी आ गई। 60 के दशक की बात है जब लता ने अपनी फिल्मों में गाना गाने के लिए रॉयल्टी लेना शुरू कर दिया और उन्हें लगता था कि सभी गायकों को रॉयल्टी मिलनी चाहिए। लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्होंने एचएमवी के लिए रिकॉर्ड करना बंद कर दिया।

loksabha election banner

पढ़ें : सुरों की मल्लिका लता दी से जुड़ी कुछ खास बातें

ज्यादातर गायक लता का साथ दे रहे थे पर मोहम्मद रफी ने कहा कि उन्हें रॉयल्टी नहीं चाहिए। उनके इस कदम से सभी गायकों की मुहिम को धक्का पहुंचा। यहां तक कि मोहम्मद रफी ने गुस्से में आकर लता से कह दिया कि 'मैं तुम्हारे साथ गाने ही नहीं गाऊंगा'। इसी बात पर लता ने पलट कर कह दिया कि 'आप ये तकलीफ मत करिए मैं ही नहीं गाऊंगी आपके साथ'। लता ने संगीतकारों को फोन करके कह दिया कि वो रफी साहब के साथ गाने नहीं गाएंगी। इस तरह से दोनों का झगड़ा करीब साढ़े तीन साल तक चला।

फिल्म उद्योग ने मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया : आशा भोसले

लता और रफी साहब के इस झगड़े को यूं ही याद नहीं किया जा रहा है दरअसल आज लता मंगेशकर का जन्मदिन है और ऐसे में इस बात का जिक्र करना लाजिमी है कि उनका तथा रफी साहब के झगड़े के पीछे का कारण क्या था।

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ और आज 28 सितंबर 2013 है। आज के दिन लता 84 वर्ष की हो चुकी हैं इसलिए इसी सिलसिले में हम उनसे जुड़ी खास बातों का जिक्र करेंगे।

आज के सिनेमा के लिए अनफिट हूं : लता

- साल 1942 में तेरह वर्ष की छोटी उम्र में ही लता मंगेशकर के सिर से पिता का साया उठ गया था इसलिए परिवार की सम्पूर्ण जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गईं।

- लता मंगेशकर को फिल्मों में अभिनय करना जरा भी पसंद नहीं था बावजूद इसके परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी को उठाते हुए उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया।

- लता एक अभिनेत्री के रूप में हिन्दी व मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हिन्दी फिल्मों में लता 'बड़ी मां', 'जीवन यात्रा', सुभद्रा, छत्रपति शिवाजी जैसी फिल्मों में आ चुकी हैं।

- लता मंगेशकर को आज भी सोचकर हंसी आती है जब वो बचपन में एक दिन घर से भाग गई थीं और उनके पिताजी ने उन्हें जिंदगी का पाठ सीखने के लिए जाने दिया था।

- लता मंगेशकर को फोटोग्राफी का बेहद शौक है। विदेशों में उनकी फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लग चुकी है।

- हिन्दी सिनेमा का सुपरहिट गीत 'आएगा आने वाला' के लिए लता ने 22 रिटेक दिए थे।

- लता को स्टेज पर गाते हुए पहली बार 25 रुपए मिले थे। जिसे वे अपनी पहली कमाई मानती हैं। अभिनेत्री के रूप में उन्हें पहली बार 300 रुपए मिले थे।

- आज भी लता ने अपने पिताजी द्वारा दिया गया तम्बूरा संभालकर रखा है।

- लता के पसंदीदा गायक-गायिका कुंदनलाल सहगल और नूरजहां हैं।

- गुरुदत्त, सत्यजित रे, यश चोपड़ा और बिमल रॉय की फिल्में उन्हें पसंद हैं।

- लता ने अपना पहला फिल्मी गीत मराठी फिल्म 'किती हंसाल' को साल 1942 में गाया था लेकिन किसी कारणवश इस गीत को फिल्म में शामिल नहीं किया गया था।

- 60 के दशक में लता ने अपनी फिल्मों में गाना गाने के लिए रॉयल्टी लेना शुरू कर दिया था और उन्हें लगता था कि सभी गायकों को रॉयल्टी मिलनी चाहिए. इसी सिलसिले को लेकर लता का मोहम्मद रफी से झगड़ा भी हुआ था।

- लता ने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के लिए 686, शंकर जयकिशन के लिए 453, आरडी बर्मन के लिए 343 और कल्याणजी आनंदजी के लिए 303 गीत गाए हैं।

- हिन्दी फिल्म 'आपकी सेवा में' में साल 1947 में लता ने पहली बार गाया था। गीत के बोल कुछ इस तरह थे 'पा लागूं कर जोरी रे'।

- फिल्म पड़ोसन लता की पसंदीदा फिल्म है।

- लता को भारतीय इतिहास और संस्कृति में कृष्ण, मीरा, विवेकानंद और अरबिंदों बेहद पसंद हैं।

- लता उस्ताद अमान खां भिंडी बाजार वाले और पंडित नरेन्द्र शर्मा को संगीत में अपना गुरु मानती हैं और उनके आध्यात्मिक गुरु श्रीकृष्ण शर्मा थे।

- आज भी लता कागज पर कुछ भी लिखने से पहले 'श्रीकृष्ण' लिखती हैं।

- लता मंगेशकर के लिए गाना पूजा के समान है इसलिए रिकॉर्डिंग के समय वो हमेशा नंगे पैर ही गाती हैं।

- लता आज भी अपनी सबसे बड़ी कमजोरी दूसरों पर जल्द ही विश्वास कर लेने को मानती हैं।

- लता जी ने 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई के बाद एक कार्यक्त्रम में पंडित प्रदीप का लिखा गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाया तो पंडित जवाहरलाल नेहरू की आंखों से आंसू झलक गए। सालों बाद भी लता की आवाज में वो जादू है जिसे सुन आज भी श्रोताओं की आंखें दर्द से भर जाती हैं।

- अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज कर चुकी लता मंगेशकर को सन 2001 में देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्‍‌न' दिया गया था।

- सन 1974 में दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड भी लता मंगेशकर के नाम है जिन्होंने अब तक 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। लता मंगेशकर जी ही एकमात्र ऐसी जीवित व्यक्ति हैं जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.