Move to Jagran APP

इंस्टाग्राम तो काम भी दिलाता है फिल्मों में, यकीन न हो तो नीना गुप्ता से पूछिये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीना ने इसकी पुष्टि कर दी है और बताया है कि वो अच्छा काम पाने के लिए बेताब थीं और इसी दौरान उन्हें मिल का ऑफर मिला।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 31 Jul 2017 01:27 PM (IST)Updated: Fri, 15 Sep 2017 01:21 PM (IST)
इंस्टाग्राम तो काम भी दिलाता है फिल्मों में, यकीन न हो तो नीना गुप्ता से पूछिये
इंस्टाग्राम तो काम भी दिलाता है फिल्मों में, यकीन न हो तो नीना गुप्ता से पूछिये

मुंबई । माधुरी दीक्षित के साथ खलनायक जैसी कमर्शियल और गांधी व मंडी जैसी आर्ट फिल्में करने वाली नीना गुप्ता ने कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर बताया था कि वो अच्छी कलाकार हैं लेकिन उनके पास कोई काम नहीं। लगता है सोशल मीडिया ने उनकी ये तकलीफ़ दूर कर दी है।

loksabha election banner

नीना गुप्ता को काम मिल गया है। वो अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ' मुल्क़ ' में दिखेंगी। फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में हैं और उनकी पत्नी का रोल नीना गुप्ता निभाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीना ने इसकी पुष्टि कर दी है और बताया है कि वो अच्छा काम पाने के लिए बेताब थीं और इसी दौरान उन्हें मुल्क़ का ऑफर मिला। फिल्म मुल्क़ में ऋषि के अलावा तापसी पन्नू , प्रतीक बब्बर और रजत कपूर भी हैं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी। दरअसल ये सब शुरू हुआ जुलाई में जब 62 साल की बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा। कहा - " मैं मुंबई में रहती हूं और काम करती हूं। अच्छी कलाकार हूं और अच्छे काम की तलाश में हूं। " 

I live in mubai and working am a good actor looking fr good parts to play

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

 साल 1982 में फिल्मी दुनिया में आई नीना गुप्ता को 35 साल के करियर में अच्छे काम की तलाश करने के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं शुरू हो गईं। नीना की इस पोस्ट को लेकर उनकी बेटी मसाबा ने जो लिखा वो पोस्ट तो लाइक और कमेंट्स से भर गए। यहाँ तक की अमेरिका में बैठी प्रियंका चोपड़ा ने भी उस पर पोस्ट पर लिखा कि वो इन शब्दों से प्रेरित हैं।

Just the other day I was telling someone .. how I am never afraid/ shy to ask for work. Its obviously genetic. My mother put up this post on her instagram today. I mean,my 62yr old national award winning mother. She told me I must always work .. no matter what .. it keeps you from getting old...she told me they don't write for women her age anymore ... I don't think anyone can replicate what she did for TV anymore.. she complains that she can't do PR .. but says 'I do good work,that's my PR'.. time and again we've spoken about how whatever she asks for ... in due time ,she gets... But that's the magic of a pure heart. The universe just can't refuse you... the only advice I have the guts to give her is.. don't work with anyone who won't respect you ,at this age , that's the bare minimum & it's a strange strange industry she's in... the advice she gives me in return is..'whatever you do,free ka PR mat khaana,your only someone's kid/wife/niece/sister for this long. Prove yourself. WORK. Walk the talk & fly ♥️😁♥️ @neena_gupta #neenaji

A post shared by Masabs 🍒 (@masabagupta) on

यह भी पढ़ें:जाह्नवी कपूर की ताज़ा तस्वीरें: अब निगाहें मिलाने को जी नहीं चाहता

 

मसाबा ने लिखा - " अभी मैं किसी से कह रही थी कि मैं किसी से काम मांगने से डरती नहीं। ये खानदानी मामला है। मेरी 62 साल की नेशनल अवॉर्ड विनर माँ ने पोस्ट लिखा है। वो कहती हैं कि वो हर हालत में हमेशा काम करना चाहती हैं। इससे आप बूढ़े होने से बचते हैं। उन्होंने जो काम टीवी पर किया है उसमें उनका कोई हाथ नहीं पकड़ सकता। वो अपना पी आर नहीं कर सकतीं। उनका काम ही उनका पी आर है।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.