जानिए, बिग बी एक फैन ने उन्हें क्यों गिफ्ट किया चांदी से बना स्कूटर?
सूरत में रहने वाले अमिताभ बच्चन के एक प्रशंसक ने उनकी स्कूटर सवारी से प्रेरित होकर उन्हें चांदी का स्कूटर गिफ्ट किया है जिसे बिग बी अपने घर में सुशोभि ...और पढ़ें

नई दुनिया ब्यूरो, सूरत। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म "तीन" कुछ ही दिनों में देश के सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को कोलकाता की सड़कों पर एक स्कूटर की सवारी करते दिखाया गया है। सूरत में रहने वाले अमिताभ बच्चन के एक प्रशंसक ने उनकी स्कूटर सवारी से प्रेरित होकर उन्हें चांदी का स्कूटर गिफ्ट किया है जिसे बिग बी अपने घर में सुशोभित करने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः जानिए, आखिर क्यों अमिताभ से डर गए इरफान खान
स्कूटर भेंट करने वाले सुनील शाह ने बताया कि वह बचपन से अमिताभ बच्चन के प्रशंसक हैं इसलिए उन्हें कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे थे। हाल ही में उनकी "तीन" फिल्म का पोस्टर देखा। उसमें वे स्कूटर चलाते दिख रहे हैं तो सोचा कि क्यों नहीं बच्चन को एक चांदी का स्कूटर दिया जाए। बिग बी से उनकी मुलाकात मुंबई के एक कार्यक्रम में हुई थी जहां उन्हें स्कूटर गिफ्ट किया। स्कूटर को अपने हाथों में लेने के बाद बिग बी बहुत खुश हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।