Move to Jagran APP

सलमान खान ने बनाया एक और रिकार्ड , सुल्तान को ' दिवाली बोनस '

' सुल्तान ', इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ' पीके ' , 'बाहुबली' और ' बजरंगी भाईजान ' के बाद चौथी हाईएस्ट ग्रॉस कमाई करने वाली फिल्म है।

By ManojEdited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 11:59 AM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 01:38 PM (IST)
सलमान खान ने बनाया एक और रिकार्ड , सुल्तान को ' दिवाली बोनस '

मुंबई। साल 2016 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सलमान खान की ' सुल्तान ' पर पैसों की बरसात कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सिनेमाघरों के बाद अब सलमान खान ने टेलीविजन प्रीमियर का भी एक नया रिकार्ड बना लिया है।

loksabha election banner

जी हां , सलमान खान की 'सुल्तान' ने टेलीविजन टेलीकास्टिंग से 50 करोड़ रूपये की कमाई कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। ये फिल्म 15 अक्टूबर को पहली बार टीवी पर दिखाई गई थी और जानकारी के मुताबिक फिल्म को एड के जरिये 50 करोड़ रूपये की आमदनी फिल्म के प्रीमियर से पहले ही हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक जिस टीवी चैनल पर 'सुल्तान ' दिखाई गई उसने विज्ञापनों के लिए अपने प्रमुख चैनल पर प्रति दस सेकेण्ड में 10 लाख और एच डी चैनल पर प्रति दस सेकेण्ड दो लाख रूपये वसूल किये। आपको बता दें कि अली अब्बास जफ़र निर्देशित 'सुल्तान' के टेलीविजन प्रीमियर राइट्स 55 करोड़ रूपये में बेचे गए थे जिसे हाल के दिनों में हुआ ये सबसे बड़ा करार माना जा रहा है। मनोरंजन चैनलों के बीच ये एक बड़ी प्रतिस्पर्धा का भी खेल रहा है क्योंकि कुछ समय पहले एक दूसरे चैनल ने सलमान की दस फिल्मों को दिखाने के लिए करीब 500 करोड़ रूपये का करार किया था।

देखिए, अजय देवगन की 'शिवाय' का एक्शन से भरपूर दूसरा दमदार ट्रेलर

ओरिजनल और मॉर्डर्न कुश्ती करने वाले पहलवान की कहानी पर इसी साल जुलाई में रिलीज हुई ' सुल्तान ' , इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ' पीके ' , 'बाहुबली' और ' बजरंगी भाईजान ' के बाद चौथी हाईएस्ट ग्रॉस कमाई करने वाली फिल्म है। 'सुल्तान' ने अब तक 585 करोड़ रूपये का बिजनस किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.