Move to Jagran APP

हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक पर किया ये खुलासा

'संजय दत्त की बायोपिक मेरे एजेंडे में नहीं थी। 'पीके' की शूट के बाद मैं दो-तीन अन्य कहानियों को डेवलप करने में लगा हुआ था। साथ ही संजय दत्त के साथ तीन फिल्में करने के चलते मुझे भ्रम था कि मैं उन्हें भली-भांति जानता हूं।'

By Tilak RajEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2015 07:59 AM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2015 08:46 AM (IST)
हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक पर किया ये खुलासा

मुंबई। मुंबई में समापन की ओर अग्रसर छठा जागरण फिल्म फेस्टिवल बुधवार की दोपहर कद्दावर फिल्मकार राजकुमार हिरानी की मौजूदगी से गुलजार हो गया। फेस्टिवल में 'पीके' की स्क्रीनिंग के बाद वह सिने प्रेमियों से मुखातिब हुए। उन्होंने खुद के प्रेरक सफर व अपनी आगामी बायोपिक की जानकारियां भी साझा की।

loksabha election banner

जब इस सिंगर को फैन ने आपत्तिजनक ढंग से की छूने की कोशिश

हिरानी ने बताया, 'संजय दत्त की बायोपिक मेरे एजेंडे में नहीं थी। 'पीके' की शूट के बाद मैं दो-तीन अन्य कहानियों को डेवलप करने में लगा हुआ था। साथ ही संजय दत्त के साथ तीन फिल्में करने के चलते मुझे भ्रम था कि मैं उन्हें भली-भांति जानता हूं। ऐसे में उन पर बायोपिक तो मेरे जहन में दूर-दूर तक नहीं थी, लेकिन पिछले साल जब वह परोल पर बाहर आए और अपने बारे में अनकही, अनसुनी कहानियां सुनाईं तो मैं हैरत में पड़ गया। मेरा भ्रम टूट गया कि मैं उनसे बेहतर तरीके से वाकिफ हूं। मेरी उत्सुकता बढ़ गई। मैं फिर लगातार 25 दिन शाम 5 बजे से लेकर रात के 3 बजे तक उनके साथ रहता। उनकी कहानी सुनता और रिकॉर्ड करता गया। पूरी बातें जब पन्ने पर उतारी तो 1000 पन्नों की कहानी मेरे पास आ गई। मैं हैरान था कि एक इंसान की जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव कैसे आ सकते हैं? ऐसी कहानी तो यकीनन लोगों को सुनाई जानी चाहिए।'

प्रियंका के नाम के साथ लगा दी इस एक्ट्रेस की फोटो, जानें किससे हो गई ये भूल

हिरानी ने कहा, 'इस फिल्म से हम संजय दत्त की छवि बिल्कुल चमका नहीं रहे हैं। उन्होंने खुद भी ऐसा करने को नहीं कहा। उन्हें निभाने के लिए रणबीर कपूर सबसे फिट शख्स हैं। वे संजय दत्त की 'रॉकी' के दिनों की याद दिलाते हैं। सबसे बड़ी बात यह कि दोनों ही कलाकार अपने करियर के प्रारंभिक दिनों से ही स्टार हैं। दोनों खासे विनम्र भी हैं। ऐसे में रणबीर उन्हें बेहतर तरीके से पोट्रे करेंगे। मैंने इसकी कहानी तकरीबन खत्म कर ली है। अगले साल मिड तक शूटिंग का आगाज हो जाएगा। एक चीज और वह यह कि मैंने रणबीर को ध्यान में रखकर फिल्म नहीं लिखी है। मैं वैसा करता भी नहीं हूं, वरना स्क्रिप्ट के साथ न्याय करना मुश्किल होगा।'

शादी की अटकलों के बीच एक साथ कैफे में दिखे अर्जुन-सुजैन!

हिरानी ने कहा, 'मैं जागरण फिल्म फेस्टिवल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। वह सिनेमा को जड़ों से जोड़ रहा है। छोटे शहरों की कहानियां लोगों के सामने लेकर आ रहा है। वहां की प्रतिभाओं से सिने जगत को रौशन कर रहा है। तभी सामाजिक सरोकार की कहानियां भी मनोरंजन का हिस्सा बनी हैं। मसला विशेष को लेकर लोगों के मिथक, पूर्वाग्रह टूट रहे हैं। वह सोशल फैब्रिक के लिए बड़ी अच्छी बात है। लोगों में स्टैंड लेने की हिम्मत में खासा इजाफा हुआ है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.