Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियां खत्म और Summer आ रहा है वो भी प्रियंका चोपड़ा की बेवॉच के साथ

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 11:53 AM (IST)

    Summer आने वाला है और इसकी जानकारी आपको प्रियंका इस इंट्रेस्टिंग वीडियो के ज़रिये दे रही है!

    Hero Image
    सर्दियां खत्म और Summer आ रहा है वो भी प्रियंका चोपड़ा की बेवॉच के साथ

    मुंबई। दीपिका पादुकोण के बाद अब प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए तैयार हो गई है। दीपिका ने तो ज़ोरों शोरों से अपनी फ़िल्म ट्रिपल एक्स को प्रमोट किया था और अब बारी है हमारी देसी गर्ल प्रियंका की!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका की हॉलीवुड फ़िल्म बेवॉच 26 मई 2017 को रिलीज़ होने वाली है। और इसके प्रमोशन के लिए प्रियंका ने अपना पहला क़दम उठा लिया है। हाल ही में जब प्रियंका भारत आई थी तो उन्होंने यहां कई बार मीडिया से बात करते हुए अपनी फ़िल्म का ज़िक्र किया था। सुनने में यह भी आया था कि जिस तरह दीपिका ने अपने को-स्टार विन डीज़ल के साथ भारत में अपनी फ़िल्म को प्रमोट किया था उसी तरह प्रियंका भी अपने को-स्टार ड्वायन जॉनसन के साथ भारत आने वाली है।

    इसे भी पढ़ें- देख ली बच्चन साहब ने रईस और काबिल दोनों, जानिए उनका रिएक्शन

    खैर, प्रियंका का भारत में फ़िल्म को प्रमोट करना अब तक तय नहीं हुआ है मगर हां, उन्होंने प्रमोशन्स ज़रूर शुरू कर दिए है! प्रियंका कुछ दिनों से अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो और तस्वीर शेयर कर रही है जिसमें लिखा है "Don't Worry Summer Is Coming" जो नहीं जानतें उन्हें बता दें कि प्रियंका की फ़िल्म Summer में 26 मई को रिलीज़ होने वाली है इसलिए वो इस तरह के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही है! इंट्रेस्टिंग!

    Be warned, Summer brings Victoria Leeds. #BeBaywatch Memorial Day Weekend

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    Here’s a free lesson for all the rookies: She’s as dangerous as they come… don’t fall for her charm. #SummerIsComing🔥 #BeBaywatch #VictoriaLeeds @baywatchmovie

    A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on