Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस 'फिरंगी' की हर एपिसोड में रट लगाए रहते हैं कपिल शर्मा वो इस दिन आएगी सामने

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 10:02 AM (IST)

    कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ़िल्म 'फिरंगी' की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी हैं।

    Hero Image
    जिस 'फिरंगी' की हर एपिसोड में रट लगाए रहते हैं कपिल शर्मा वो इस दिन आएगी सामने

    मुंबई। एक 'फिरंगी' है जिसकी रट कपिल शर्मा अपने हर एपिसोड में लगाए रहते हैं। हर बार कहते रहते हैं कि ये आने वाली है, मगर कब, इसका जवाब उन्होंने कभी नहीं दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी आने वाली फ़िल्म 'फिरंगी' की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि अब इस 'फिरंगी' का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है क्योंकि कपिल ने बता दिया है कि यह फ़िल्म कब रिलीज़ होगी। कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की है। कपिल ने एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है, "फिरंगी 10 नवंबर 2017"

    यह भी पढ़ें: तेरा क्या होगा ड्रामा कंपनी, कपिल को मिली राहत से कृष्णा के शो पर ख़तरा

     

    Happy to announce 10th Nov 2017 for #Firangi ! Need your Blessings, Love & Support ! Thank u everyone, Love u all :))

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

    जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपिल शर्मा इस फ़िल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं और इसमें अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखाएंगे। इस फ़िल्म में कपिल शर्मा के साथ फ़िल्म 'दृश्यम' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इशिता दत्ता भी होंगी।

    और सुनने में आया है कि इरफ़ान ख़ान भी इस फ़िल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा होगी जिसे कॉमेडी के तड़के के साथ पेश किया जाएगा। रिलीज़ डेट तो आ गई, पर ट्रेलर कब आएगा यह कपिल ने अब तक नहीं बताया है!