Move to Jagran APP

शाहरुख़ करने जा रहे हैं फिर वही काम , जिससे 11 मुल्कों की पुलिस होती है परेशान

राहुल ढोलकिया निर्देशित उनकी ' रईस ' अगले साल रिलीज होने वाली है और फिल्म में जिस तरह से उनका किरदार है वो डॉन -3 के लिए शाहरुख़ के मन बनाने के लिए काफी है।

By ManojEdited By: Published: Thu, 27 Oct 2016 11:53 AM (IST)Updated: Thu, 27 Oct 2016 01:49 PM (IST)
शाहरुख़ करने जा रहे हैं फिर वही काम , जिससे 11 मुल्कों की पुलिस होती है परेशान

मुंबई। अमिताभ बच्चन के जूते में पैर डाल कर शाहरुख़ खान ने दस साल पहले ये साबित कर दिया था कि वो भी बड़े परदे के डॉन है और अब फिर से वैसा ही करने की बारी आ गई है जिसके संकेत साफ़ मिल रहे हैं।

loksabha election banner

दरअसल एक्सेल एंटरटेनमेंट के 15 साल पूरे होने के मौके पर इस फिल्मी प्रोडक्शन हाउस के ओनर और फरहान अख्तर के पार्टनर रितेश सिधवानी ने एक इंस्ट्राग्राम पोस्ट किया है, जिससे ये साफ़ संकेत मिल गए हैं कि शाहरुख़ खान को तीसरी बार डॉन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। रितेश ने इस पोस्ट में शाहरुख़ की डॉन को उनकी सबसे कूल फिल्म बताया और ये संकेत दे दिया कि डॉन -3 भी बनने जा रही है बस इन्तजार कीजिये। कुछ समय से ये ख़बरें है कि रितेश और फरहान के साथ फिल्म 'रईस ' की रिलीज के बाद किंग खान, डॉन-3 के लिए सहमति देने वाले हैं। फिलहाल वो अपनी अगली दोनों फिल्मों ' डीयर ज़िंदगी ' और ' द रिंग ' का काम खत्म करने में लगे हैं।

अब रणबीर कपूर ने जोड़ा सनी लियोनी से 'कनेक्शन' !

#15yearsofexcel the most #cool #suave #sexycriminal loved by everyone #don #franchisefilm #don3 Hmmmm #staytuned

A photo posted by Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) on

राहुल ढोलकिया निर्देशित उनकी ' रईस ' अगले साल रिलीज होने वाली है और फिल्म में जिस तरह से उनका किरदार है वो डॉन -3 के लिए शाहरुख़ के मन बनाने के लिए काफी है। किंग खान ने 2006 में 'डॉन ' में काम किया था जो काफी हिट रही और उसके बाद शाहरुख़ ने इसका सीक्वल भी बनाया जो पांच साल पहले रिलीज हुआ और इस फिल्म ने तब 200 करोड़ रूपये से ज़्यादा की कमाई की थी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.