Move to Jagran APP

दीपिका की रासलीला!

मुंबई। फिल्म 'रामलीला' का प्रोमो देखकर हर कोई दीपिका पादुकोण का फैन हो गया है। प्रोमो में दिखाए गए कुछ रोमांटिक दृश्यों को देखकर लोग स्तब्ध हैं कि दीपिका इतनी सहजता से ऐसे बोल्ड सीन कैसे कर ले रही हैं। सूत्र बताते हैं कि दीपिका खुद रणवीर सिंह की फैन हो गई हैं। उन्

By Edited By: Published: Fri, 04 Oct 2013 02:06 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2013 02:21 PM (IST)
दीपिका की रासलीला!

मुंबई। फिल्म 'रामलीला' का प्रोमो देखकर हर कोई दीपिका पादुकोण का फैन हो गया है। प्रोमो में दिखाए गए कुछ रोमांटिक दृश्यों को देखकर लोग स्तब्ध हैं कि दीपिका इतनी सहजता से ऐसे बोल्ड सीन कैसे कर ले रही हैं। सूत्र बताते हैं कि दीपिका खुद रणवीर सिंह की फैन हो गई हैं। उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहीं दीपिका रणवीर के काम को लेकर पहले आशंकित थीं, लेकिन बाद में वे शूटिंग के दौरान उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकीं। फिल्म के पहले ट्रेलर लॉन्च के मौके से लेकर अब तक जहां-जहां दीपिका जा रही हैं, वहां-वहां वे रणवीर की शान में कसीदे पढ़ रही हैं। सूत्र बताते हैं कि दीपिका ऐसा किसी खास मकसद से कर रही हैं। अब वो मकसद तो लोगों को पता है, लेकिन इस बाबत जब दीपिका से बात होती है, तो उन्होंने बात को खारिज करते हुए रणवीर के अभिनय में दम होने की बात कही। उन्हें 'लुटेरा' में रणवीर का काम बेहद पसंद आया था। उन्होंने तो यहां तक कह दिया, 'शाहरुख खान के बाद रणवीर ही रोमांस के नए बादशाह हैं। 'लुटेरा' के बाद 'रामलीला' में भी वे लोगों का दिल चुराएंगे।' रणवीर की सराहना की वजहें चाहे जो हों, पर दीपिका अपने पुराने शुभचिंतकों का दामन कसकर थामे बैठी हैं। यहां शाहरुख की बात हो रही है। खबर है कि फराह खान की अगली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की ऑडिशन देने वे शाहरुख के बंगले मन्नत गई थीं। वहां उन्होंने अपने किरदार को इतना सही निभाया कि हर कोई हैरान रह गया। दीपिका के करीबी दोस्तों के मुताबिक, 'दीपिका की मेहनत तारीफ के काबिल है। 'हैप्पी न्यू ईयर' में वे अपने रोल पर बहुत ज्यादा मेहनत कर रही हैं।' शाहरुख और रणबीर कपूर के साथ तो दीपिका की रासलीला सफल है ही, रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' के बाद से एक बार फिर यह जोड़ी निर्माताओं के लिए हॉट पेयर बन चुकी है। दोनों ने बीते दिनों की कड़वाहट भी भुला दी है। इनकी केमिस्ट्री में नई ताजगी नजर आ रही है।

loksabha election banner

पढ़ें:'रामलीला' बनी विवादों की लीला

टीवी से मुश्किल हुई एकता को

टीवी को लोकप्रिय और उसका कैनवस बड़ा करने में एकता कपूर का अहम योगदान है। टीवी ने उन्हें बड़ी पहचान भी दी। इसके बाद से वे अब बड़ी फिल्म प्रोड्यूसर बनने की राह पर हैं, लेकिन वे राहें उतनी आसान नहीं थी। वे कहती हैं, 'फिल्म निर्माता के रूप में मेरे सामने चुनौतियों का अंबार था। टीवी निर्माता के रूप में मेरी प्रसिद्धि से मुझे नुकसान हुआ। लोग सोचते थे कि मैं केवल हाई पॉवर ड्रामा के बारे में जानती हूं। मैं केवल वैसी ही फिल्में बनाऊंगी। मैं जानती थी कि मुझे गंभीरता से नहीं लिया जाएगा, इसलिए मैंने दिबाकर बनर्जी जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति के साथ 'लव सेक्स धोखा' बनाई। एक नए व्यक्ति को प्रवेश करने में समस्याएं आती हैं। मैं नहीं जानती थी कि मैं यहां अपने आप को कैसे स्थापित कर पाऊंगी। मैं कई ऐक्टरों के पास गई। उनका रवैया सकारात्मक था, लेकिन किसी ने फिल्म के लिए हां नहीं कहा। 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' की कास्टिंग में मुझे बहुत समय लगा। मिलन लूथरिया की फिल्में नहीं चल रहीं थीं। जब अजय देवगन ने हां कहा, तो मुझे अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने हां इसलिए किया, क्योंकि वे मिलन की सहायता करना चाहते थे। असल में यह मेरे लिए भी बहुत बड़ी सहायता थी। अब उस सफलता को आगे बरकरार रखना है।'

पढ़ें:'रामलीला' का ट्रेलर हुआ हिट

सिद्धार्थ से कोई भी मिल सकता है

सिद्धार्थ राय कपूर इंडस्ट्री के सबसे ताकतवर और नतीजे देने वाले निर्माता हैं। उनका नाम सुनकर तो कोई यकीन नहीं कर सकता कि उनसे मिलना आसान भी हो सकता है। असल में ऐसा नहीं है। उनसे जब पूछा जाता है कि अगर किसी नए शख्स के पास अच्छी स्क्रिप्ट है, तो वह आपसे कैसे संपर्क कर सकता है? वे कहते हैं, 'बहुत आसान है। हम अपने आपको जितना हो सकता है, मिलनसार बनाने की कोशिश करते हैं। वास्तव में इसके लिए हमारी एक टीम है। वह काफी प्रशिक्षित है। हम सभी के लिए अपने दरवाजे खुला रखना चाहते हैं। आप नहीं जानते कि एक अच्छा आइडिया आपके पास कहां से आ सकता है। वास्तव में हम एक विचार पर एक स्क्रिप्ट को विकसित कर रहे हैं। इसके बारे में हमारा यकीन है कि यह अच्छी स्क्रिप्ट बनकर निकलेगी। एक स्क्रिप्ट में पहली चीज जो हम देखते हैं, वह यह है कि क्या यह आपको वह महसूस कराती है, जो उसे करना चाहिए। मतलब हंसना, रोना, रोमांचित करना, डरना या कल्पना के संसार में उड़ाना। यदि एक स्क्रिप्ट में यह सब करने की क्षमता है, तो उसमें एक मनोरंजक फिल्म बनाने की क्षमता है। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, हम अपनी टीम के सभी लोगों को एक कमरे में बुलाते हैं, क्रिएटिव और प्रोडक्शन टीम से लेकर मार्केटिंग, वितरण, फाइनेंस और लीगल टीम के साथ बैठकर हम चर्चा करते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे पास आई स्क्रिप्ट को सभी पढ़ें। फिर हम उसके बारे में चर्चा करते हैं, क्योंकि हर कोई एक दर्शक होता है।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.