हर दिन नई चुनौतियों के लिए तैयार रहता हूं : अमिताभ
महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने 71वें जन्मदिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के तीन हजार घरों को रोशन करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि हरिव ...और पढ़ें

मुंबई [जागरण संवाददाता]। महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने 71वें जन्मदिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के तीन हजार घरों को रोशन करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट और ऊर्जा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास के तहत तीन हजार घरों तक निशुल्क सौर ऊर्जा पहुंचाई जाएगी। इस साल नवंबर से इन घरों को रोशन करने का काम शुरू हो जाएगा।
फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपना करियर शुरू करने वाले बिग बी ने कहा कि वह हर रोज एक नई चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह निरंतर काम करते रहना चाहते हैं। रात बारह बजे के बाद जिस तरह उनको बधाई और शुभकामना संदेश मिलने का सिलसिला शुरू हुआ उससे वह अभिभूत नजर आए। अमिताभ ने कहा, मुझे सर्वाधिक खुशी तब हुई जब मेरी दो साल की पोती आराध्या ने हैपी बर्थ डे गाया। उसे यह गाना उसकी मम्मी ऐश्वर्या ने सिखाया था। मैं गुरुवार रात से ही अपने परिवार के लोगों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के शुभकामना संदेशों के बीच घिरा हुआ हूं। यही प्यार है जो मुझे काम करने को मजबूर किए हुए है और अब उम्र के इस पड़ाव पर आकर लगता है कि समय बहुत तेजी से बीत रहा है। ऐसा लगता ही नहीं कि कल की बात होगी और मैंने अपना 70वां जन्मदिन मनाया होगा। भूतनाथ 2 की शूटिंग के दौरान सलमान खान से मुलाकात को उन्होंने एक सामान्य मुलाकात बताते हुए कहा कि आप लोग ऐसी खबरों को रंग देते हैं। मैंने इसी वजह से सलमान के साथ मुलाकात को अपने फेसबुक पेज पर चस्पा कर दिया था ताकि आप लोग उसको अपने हिसाब से परिभाषित न कर सके, लेकिन आप सभी लोगों ने वैसा ही किया। छोटे पर्दे के लोकप्रिय गेम शो केबीसी को लेकर अपनी व्यस्तता के बारे में अमिताभ ने कहा कि यह शो उनके अंदर एक नई किस्म की ऊर्जा का संचार करता है। मैं इस शो की लगातार मेजबानी करना चाहता हूं। फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि अभी वह विधु विनोद चोपड़ा के साथ ही सुधीर मिश्रा की फिल्म में काम कर रहे हैं।
----------
इनसेट : 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाएंगे अमिताभ बच्चन फिल्मकार उमेश शुक्ला की अगली फिल्म '102 नाट आउट' में 102 साल के वृद्ध की भूमिका निभाएंगे। बिग बी के जन्मदिन के मौके पर टी सीरीज के भूषण कुमार ने यह घोषणा की।
----------------
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।