Move to Jagran APP

आमिर खान

By Edited By: Published: Tue, 20 Nov 2012 02:58 PM (IST)Updated: Fri, 07 Dec 2012 02:58 PM (IST)
आमिर खान

जन्मतिथि - 14 मार्च, 1965

loksabha election banner

जन्म स्थान - मुंबई

फिल्मी परिवार से आए आमिर खान 1973 में पहली बार कैमरे के सामने खड़े हुए थे। अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात में वह बाल कलाकार के तौर दिखे थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने केतन मेहता की फिल्म होली से फिल्मी करिअर की शुरुआत की। अभी आमिर स्टार प्लस पर सत्यमेव जयते शो कर रहे हैं। उनका यह शो आम नागरिक को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत कर रहा है। उनकी फिल्म तलाश जल्द रिलीज होगी। इस बीच आमिर ने तारे जमीं पर, धोबी घाट, डेली-बेली, 3 इडियट जैसी कई सफल फिल्में दी।

अपनी लोकप्रियता के अनुपात में कम फिल्में करने के बावजूद आमिर खान के प्रशंसकों में कमी नहीं आई है। परफेक्शन के हिमायती आमिर खान अपनी फिल्मों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे हैं। एक बार में एक ही फिल्म कर उन्होंने साबित कर दिया कि स्टार होने के लिए फिल्मों की संख्या बढ़ाना जरूरी नहीं है।

कयामत से कयामत तक के पड़ोसी चेहरे की आत्मीयता ने दर्शकों का दिल जीता। आमिर खान पर किसी पुराने एक्टर की छाप नहीं दिखती। कद-काठी में छोटे, मगर प्रभाव में बड़े आमिर खान ने फिल्मों में हर तरह की भूमिकाएं निभायी हैं। जो जीता वही सिकंदर में नौजवान दिल की तमन्ना से लेकर लगान के भुवन के रूप में अपनी जिद्द से वह सभी उम्र के दर्शकों के प्रिय बन गए।

राजा हिंदुस्तानी की अपार सफलता के बाद उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर पर विशेष ध्यान दिया और गिनी-चुनी फिल्में ही कीं। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान के निर्माण से उन्होंने मिसाल पेश की और उसे ऑस्कर की नामांकन सूची तक ले गए। चिंतनशील एक्टर के तौर पर मशहूर आमिर खान ने अपनी पीढ़ी के अभिनेताओं में एक अलग जगह हासिल कर ली है। एक्टिंग के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर आमिर खान विवादों से दूर ही रहते हैं। वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें करना पसंद नहीं करते।

फिल्मोग्राफी

वर्ष फिल्म किरदार

1973 यादों की बारात- बाल कलाकार

1974 मदहोश - बाल कलाकार

1984 होली - मदन शर्मा

1988 कयामत से कयामत तक- राज

1989 राख- आमिर हुसैन

1989 लव लव लव-

1990 जवानी जिंदाबाद- शशि

1990 दीवाना मुझ सा नही- अजय शर्मा

1990 अव्वल नंबर- सनी

1990 तुम मेरे हो- शिवा

1990 दिल- राज

1991 दिल है कि मानता नहीं- रघु जेटली

1991 अफसाना प्यार का- राज

1992 टाइम मशीन-

1992 इसी का नाम जिंदगी- छोटू

1992 दौलत की जंग- राजेश चौधरी

1992 जो जीता वही सिकंदर- संजय लाल वर्मा

1992 परंपरा- रणवीर सिंह

1993 हम हैं राही प्यार के- राहुल मल्होत्रा

1994 अंदाज अपना अपना - अमर

1995 अकेले हम अकेले तुम- रोहित

1995 आतंक ही आतंक- रोहन

1995 बाजी- अमर धमीजा

1995 रंगीला - मुन्ना

1996 राजा हिंदुस्तानी- राजा हिंदुस्तानी

1997 इश्क- राजा

1998 गुलाम- सिद्घार्थ मराठे

1998 अर्थ- दिल नवाज

1998 सरफरोश- अजय सिंह राठौड़

1999 मन- करण देव सिंह

2000 मेला- किशन प्यारे

2001 लगान- भुवन

2001 दिल चाहता है- आकाश मल्होत्रा

2005 मंगल पांडेय- द राइजिंग- मंगल पांडे

2006 रंग दे बसंती- डी जे

2006 फना - रेहान

2007 तारे जमीं पर राम शंकर निकुंभ

2008 गजनी संजय सिंघानिया

2009 3 इडियट्स रचोरदार श्यामलदास चांचड़ रेंचो, फुंसुक वांगडु

2010 धोबी घाट अरुण

2011 डेली-बेली डिस्को फाइटर

2012 तलाश

2013 धूम 3 जॉर्डन

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.