Move to Jagran APP

उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः अब भाजपा के जश्न में खलल डालेंगे हरदा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस की फूट पर जश्न मना रही भाजपा को अब मुख्यमंत्री हरीश रावत उसी अंदाज में जवाब देंगे।

By BhanuEdited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 12:22 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2017 07:20 AM (IST)
उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः अब भाजपा के जश्न में खलल डालेंगे हरदा
उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः अब भाजपा के जश्न में खलल डालेंगे हरदा

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस की फूट पर जश्न मना रही भाजपा को अब मुख्यमंत्री हरीश रावत उसी अंदाज में जवाब देंगे। भाजपा ने कांग्रेस से बगावत कर आने वाले कद्दावर सभी नेताओं को टिकट थमाए हैं, इसके जवाब में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के बागियों को ठौर-ठिकाना देगी।

loksabha election banner

इसके लिए कद्दावर बागियों के लिए कांग्रेस पार्टी ने पलक-पांवड़े बिछा दिए हैं। चुनाव में इन्हें आगे कर भाजपा को चिढ़ाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने साजिशन अपने जिन नेताओं को अपमानित किया है, अब वे कांग्रेस का समर्थन करते दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा इलेक्शनः अंधेरी राजनीति में उजाले का जनपत्र

बीती 18 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अगुआई में कांग्रेस के नौ विधायकों की बगावत ने सरकार को संकट में डाल दिया था। अब चुनाव के मौके पर भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पाला बदलकर भाजपा में चले गए हैं।

यह भी पढ़ें: विधानसभा इलेक्शनः दिल्ली से लौटे महापौर बोले, पार्टी करेगी न्याय

कांग्रेस और मुख्यमंत्री हरीश रावत इससे बुरी तरह आहत हैं। पलटवार की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री को खुद भाजपा ने ही साजो-सामान मुहैया करा दिया है। कांग्रेस में बड़े पैमाने पर फूट और बागियों की आमद से खुश भाजपा टिकट के इन सभी दावेदारों की इच्छा का सम्मान कर चुकी है। नतीजतन कैडर आधारित पार्टी को जगह-जगह असंतोष से जूझना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को झटका दे ही गए एनडी

भाजपा में टिकट कटने से खफा कई विधायक, पूर्व विधायक और जमीनी पकड़ रखने वाले नेता इन दिनों उग्र रूप धारण किए हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस इस असंतोष को भुनाने की कोशिशों में जुट गई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्वीट में इसके संकेत भी दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: भाजपाई असंतुष्टों का चुनावी जंग का ऐलान

मुख्यमंत्री ने साजिशन अपमानित की बात कहकर कांग्रेस के बागियों को तवज्जो देने के भाजपा के कदम पर प्रहार भी किया है। यह माना जा रहा है कि पार्टी जिताऊ समङो जाने वाले भाजपा के बागियों को टिकट थमा सकती है। ऐसा हुआ तो कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मुकाबला रोचक होना तय है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: हरदा के नेतृत्व पर लगा सवालिया निशान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः तीरथ के बगावती सुर, चुनाव लड़ने का एलान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: कमल की नाल में गूंजने लगे कर्कश स्वर

यह भी पढ़ें: विधानसभा इलेक्शनः भाजपा में असंतोष भांप कांग्रेस के थमे कदम

उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.