Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मुर्दों के सहारे वोट का खेल खेल रहे वजीरे आजम : ओवैसी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 11:54 PM (IST)

    एमआइएम अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी अब मुर्दों के सहारे वोट का खेल खेल रहे हैं। उन्हें जिंदा की फिक्र नहीं। वह कब्रिस्तान गिनते फिर रहे हैं।

    Hero Image
    अब मुर्दों के सहारे वोट का खेल खेल रहे वजीरे आजम : ओवैसी

    इलाहाबाद (जेएनएन)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआइएम) अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा, मोदी अब मुर्दों के सहारे वोट का खेल खेल रहे हैं। जिंदा लोगों की उन्हें फिक्र नहीं। वह ऐसे वजीरे आजम हैं जो कब्रिस्तान गिनते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात और मुजफ्फरनगर में दंगे कराने वाले मोदी और अखिलेश भाई-भाई हैं। इनसे मुस्लिमों को होशियार रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव में जुमलेबाजी : बहनजी संपत्ति पार्टी का जवाब निगेटिव दलित मैन

    मोदी दुनिया में सबसे बड़ा फेंकू

    इलाहाबाद के वसीयाबाद में जनसभा में उन्होंने मोदी को दुनिया में सबसे बड़ा फेंकू बताया। कहा कि उनका सारा वक्त फेंकने में ही निकल गया। नोटबंदी में लोगों की जान लेने वाले मोदी अब कब्रिस्तान और श्मशान के जरिए लोगों को बरगला रहे हैं। अखिलेश भी निशाने पर रहे। एमआइएम प्रमुख ने कहा, दंगों में मुस्लिम औरतों की आबरू लूटी गई। सात महिलाओं में से दो को दंगाइयों इतना डरा दिया कि उन्होंने उन्हें पहचानने से इन्कार कर दिया। ऐसे सीएम को कुर्सी पर बैठने का हक नहीं। यदि इंसाफ चाहिए तो सपा को उखाड़ फेंको।

    यह भी पढें- यूपी चुनाव 2017: सीतापुर और बस्ती में भाजपा सांसदों का कड़ा विरोध

    ओवैसी ने कहा, मोदी कहते थे पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे, लेकिन पीएम बनने के बाद बिन बुलाए नवाज शरीफ के मेहमान बन गए। जाने क्या खाकर आए कि हमें पठानकोट जैसे हमले मिले। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को न बीजेपी से डरने की जरूरत है न सपा से। एमआइएम नेता ने ट्रिपल तलाक मसले का जिक्र करते हुए कहा कि दंगों में मुस्लिम औरतों की इज्जत लुटी तब कोई नहीं बोला, अब वही लोग फिक्र करने का नाटक कर रहे हैं।

    यह भी पढें- UP election: नोटबंदी कर भाजपा ने अपनों को धनवान बनाया