Move to Jagran APP

जीत के बाद बोले ट्रम्‍प - मैं सभी का राष्‍ट्रपति हूं और सभी के हित में काम करूंगा

अमेरिका का राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के कुछ ही मिनटों बाद डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने अपने सपोर्टर्स को संबोधित किया।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Thu, 10 Nov 2016 05:31 AM (IST)Updated: Thu, 10 Nov 2016 07:15 AM (IST)
जीत के बाद बोले ट्रम्‍प - मैं सभी का राष्‍ट्रपति हूं और सभी के हित में काम करूंगा

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के कुछ ही मिनटों बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सपोर्टर्स को संबोधित किया।

loksabha election banner

जीत के बाद अमेरिकी प्रेसीडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प का पहला भाषण

धन्यवाद, आप सभी का धन्यवाद। आप सभी को इंतजार करवाने के लिए सॉरी। यह बेहद जटिल काम था। लेकिन आप सभी ने कर दिखाया, सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

थोड़ी देर पहले ही मुझे सेक्रेटरी क्लिंटन का फोन कॉल आया था, उन्होंने मुझे बधाइयां दी। यह किसी एक ही नहीं, हमारी जीत है। मैंने उन्हें और उनके परिवार को इस कठिन चुनाव कार्यक्रम के लिए बधाइयां दीं।

मेरा कहने का अर्थ है कि उन्होंने इस चुनाव में काफी मेहनत की है। उन्होंने बहुत लंबे समय तक काम किया है और पूरा देश उनका शुक्रगुजार है।

अब समय आ गया है कि अमेरिका को एकजुट होकर अपने घावों को भूलकर देश का सपना पूरा करना होगा। सभी रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और इंडीपेंडेंट पार्टियों के साथ मिलकर हम देश निर्माण के कार्य में जुटेंगे। यह समय है सभी को एकसाथ आकर...एकजुट होकर काम करने का।

इस जीत के बाद मैं हर नागरिक के सामने यह शपथ लेता हूं कि मैं सभी का राष्ट्रपति हूं और सभी के हित में काम करूंगा। मैं उनसे तो मिलूंगा ही जिन्होंने मेरा साथ दिया, बल्कि जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया था, उनसे भी मिलूंगा, क्योंकि मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है और मुझे सभी का गाइडेंस व मदद चाहिए। हम सब मिलकर ही अपने इस महान देश को और अधिक महान बनाएंगे।

मैंने शुरुआत में ही कहा था कि यह केवल चुनाव अभियान नही है, बल्कि यह एक महान आंदोलन है, जिसमें लाखों मेहनतकश महिलाओं और पुरुषों ने साथ दिया। क्योंकि उन्हें अपने और अपने बच्चों के लिए अच्छा भविष्य बनाना है। उनके उज्ज्वल भविष्य से ही अमेरिका का भविष्य का चमकेगा। इस आंदोलन में सभी धर्म, जाति, वर्ण और तबके के लोगों ने साथ दिया है। ये सभी ऐसी सरकार चाहते हैं, जो लोगों के लिए काम करे और उनकी सेवा करे।

साथ मिलकर हमें कई महत्वपूर्ण कार्य पूरा करना है। सबसे पहले तो हमें देश का पुनर्निर्माण करना है, ताकि अमेरिकी सपने पूरे हो सकें। मैंने अपनी पूरी जिंदगी बिजनेस और उसके लिए जरूरी अवसर तलाशने में बिताई है।

हमारे देश में क्षमता की कोई कमी नहीं है और यही इस देश की खूबसूरती है। अब हर अमेरिकी के पास अपनी क्षमताओं को परखने और उपयोग करने का मौका है। हम देश के आंतरिक इंफ्रास्ट्रक्चर यानी हाइवे, शहर, पुल, टनल, हवाई अड्डे, स्कूल और अस्पतालों को रीबिल्ड करेंगे। इस काम में देश के लाखों में लोग शामिल होंगे। मैंने इस चुनाव प्रचार के दौरान जितना समय देश की जनता के साथ बिताया है, वह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय है।

हमारे पास इकोनॉमिक प्लान है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हम दुनिया के बाकी देशों के साथ भी मिलकर काम करेंगे। दुनिया के अधिकांश देशों से हमारे काफी अच्छे संबंध है। यहां मैं यह कहना चाहूंगा कि कोई भी सपना बड़ा नहीं होता है। न ही कोई चुनौती बड़ी होती है। बस जज़्बा होना चाहिए। अब अमेरिकी किसी भी क्षेत्र से बेस्ट से कम पर संतोष नहीं करेगा।

मैं देश के सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे लिए अमेरिका सबसे पहले है। अमेरिकी हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मैं दुनिया के बाकी देशों से भी कहना चाहता हूं कि हम सभी समान है, हमारे बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।

सबसे पहले मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मुझे इस समय देख रहे हैं। वो महान हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं अपनी बहनों मैरिएन और एलिजाबेथ को भी शुक्रिया कहता हूं। वो लोग मेरे साथ हैं, लेकिन यहां नहीं आए हैं।

और मेरा दोस्त रॉबर्ट, वो बेहद अच्छे मित्र हैं। मैं अपने स्वर्गवासी भाई फ्रेड को भी धन्यवाद कह रहा हूं। मेरे पास एक महान परिवार है और इस बात की खुशी है मुझे। मलेनिया, डॉन, इवांका, एरिक, टिफनी और बैरन को मेरा प्यार और शुक्रिया। उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे साथ कई-कई घंटो लंबा समय बिताया। यह बेहद कठिन था।

(साभार नई दुनिया)

बुश दंपती ने नहीं किया ट्रंप और हिलेरी के पक्ष में मतदान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.