Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2019: गुजरात में अमित शाह बोले, हार के डर से ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रही कांग्रेस

Amit Shah in gujarat. गुजरात में अमित शाह ने कांग्रेस पर आतंकियों की तरफदारी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 08:00 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 08:00 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: गुजरात में अमित शाह बोले, हार के डर से ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रही कांग्रेस
Lok Sabha Elections 2019: गुजरात में अमित शाह बोले, हार के डर से ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रही कांग्रेस

अहमदाबाद, जेएनएन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस हार स्वीकार चुकी है, इसलिए अभी से ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने लगी है। शाह ने कांग्रेस पर आतंकियों की तरफदारी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।

loksabha election banner

उत्तर गुजरात की बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र के डीसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश से गरीबी हटाने की बात कही, फिर उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने भी यही नारे लगाए। उनके बाद राहुल के पिता राजीव गांधी आए वे भी गरीबी हटाने की बात करते रहे और अब राहुल गरीबी हटाने का सपना दिखा रहे हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार की चार पीढ़ी ने 55 साल राज किया पर गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।

शाह ने चुनावी घोषणा पत्र में राजद्रोह कानून को समाप्त करने व सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सोनिया गांधी व मनमोहन सिंह की सरकार में सीमा पर जवानों के सिर काट कर ले जाते थे, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद अब उधर से गोली आती है तो जवाब गोले से दिया जाता है। शाह ने कहा कि कांग्रेस को आतंकियों से इलू-इलू मुबारक। भाजपा आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से देगी।

शाह ने कहा कि पुलवामा में जवानों पर आत्मघाती हमला कर 40 से अधिक जवानों की शहादत के बाद देशभर में शोक था। मोदी सरकार ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बदला लेने का फैसला किया और पाकिस्तान को सबक सिखाया तो देशभर में खुशी का माहौल था, ले‍किन कांग्रेस कार्यालय में तीन दिन तक सन्नाटा छाया रहा। कार्रवाई पाक के आतंकियों पर होती है और पेट में दर्द कांग्रेस नेताओं के होता है। शाह ने कहा कि राहुल के गुरु कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कहते हैं पांच-सात युवकों की हरकत पर ऐसी प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस नेता आतंकियों की तरफदारी कर रहे हैं। कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। कांग्रेस बताए क्या वह इससे सहमत है। शाह ने कहा कि आज देश में एक ही आवाज गूंज रही है, मोदी मोदी-मोदी।

शाह ने यहां सपा नेता आजम खान के भाजपा नेता जयाप्रदा को लेकर दिए बयान पर न केवल एतराज जताया बल्कि इसे निम्न स्तर का बताते हुए इसे मात्रशक्‍त‍ि का भी अपमान बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.