Move to Jagran APP

कुछ नेता लखपति तो कई करोड़पति, जाने किस नेता के पास है कितनी संपत्ति

हरियाणा में नामांकन पत्र दाखिल होने के साथ ही नेताओं की संपत्ति का ब्यौरा भी मिलने लगा है। जानें किस नेता के पास कितनी संपत्ति है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 21 Apr 2019 12:35 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 05:01 PM (IST)
कुछ नेता लखपति तो कई करोड़पति, जाने किस नेता के पास है कितनी संपत्ति
कुछ नेता लखपति तो कई करोड़पति, जाने किस नेता के पास है कितनी संपत्ति

जेएनएन, हिसार। IAS पद से इस्तीफा देकर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह और जननायक जनता दल (JJP) के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के पास रुपयों की कोई कमी नहीं है। दोनों करोड़पति हैं। दोनों के पास कोई हथियार भी नहीं हैं। दुष्यंत और उनकी पत्नी के पास 5.60 किलोग्राम सोना है।

loksabha election banner

दुष्यंत चौटाला

  • पांच करोड़ 36 लाख 84 हजार 480 रुपये का लोन बकाया
  • फॉरच्यूनर कार
  • चल संपत्ति में 62 फीसद का इजाफा हुआ हैं।
  • पिता अजय सिंह चौटाला से लोन लिया है। इसी प्रकार उनकी मां नैना चौटाला से भी 34 लाख रुपये लोन लिया है।
  • 2014 में चल संपत्ति 9 करोड़ 45 लाख 26 हजार 989 रुपये थी, अब 15 करोड़ 18 लाख 97 हजार 804 रुपये
  • तीन लाख 55 हजार 800 रुपये कैश
  • एक करोड़ दो लाख 95 हजार 577 रुपये बैैंक व एफडी में जमा
  • 2014 में 250 ग्राम सोना था जो 2500 ग्राम हो गया हैं। उनकी पत्नी के 3100 ग्राम सोना है। दुष्यंत के पास 62 लाख 90 हजार रुपये के डायमंड भी हैं।
  • अचल संपत्ति की वेल्यू में मामूली वृद्धि

बृजेंद्र सिंह

  • चल संपत्ति एक करोड़ सात लाख, दो लाख 10 हजार 700 रुपये कैश
  • 61 लाख 83 हजार 566 रुपये की देनदारी है।
  • अपना वाहन ही नहीं हैं।
  • 88 ग्राम सोना है, पत्नी के पास 143 ग्राम सोना व आभूषण है।
  • बृजेंद्र के पास 7.03 और पत्नी के 19.03 कैरेट डायमंड
  • अचल संपत्ति में रेजीडेंशियल बिल्डिंग, दिल्ली के मयूर विहार में फ्लैट और पंजाब में एक सोसायटी में  शेयर हैं। रोहतक के बहुअकबरपुर में जमीन भी ली हुई है।
  • अचल संपत्ति : दो करोड़ 86 लाख छह हजार 830 रुपये हैं

तंवर न गाड़ी न घोड़ा, साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक

  • डा. अशोक तंवर के पास तीन करोड़ 27 लाख 60 हजार की चल व 29 लाख आठ हजार की अचल संपत्ति है।
  • कार, न गाड़ी न घोड़ा। खुद के नाम कुछ भी नहीं
  • पांच साल पहले एक लाख 24 हजार रुपये की नकदी थी, जो अब बढ़ कर 8 लाख दो हजार रुपये है। स्वर्ण आभूषण पहले की तरह ही 50 ग्राम है। 2014 के चुनाव में 21 लाख 16 हजार की चल संपत्ति रही जो अब 29 लाख आठ हजार रुपये हो गई है।
  • राजस्थान में जमीन है। सिरसा के सेक्टर 20 में कोठी (कीमत 2 करोड़ 75 लाख)
  • 35 लाख रुपये का लोन
  • एटीआर में दस करोड़ से अधिक की दर्शाई आमदनी
  • अवंतिका तंवर की संपत्ति घटी, 2014 में छह लाख रुपये नकद थे जो अब 10 लाख 19 हजार रुपये है। पहले उनके पास जैन कार थी, जो अब नहीं है।

बे-कार हैं संजय भाटिया

  • करनाल से भाजपा प्रत्याशी 51 वर्षीय संजय भाटिया बीकॉम पास हैं।
  • चल संपत्ति के रूप में करीब साढ़े नौ लाख रुपये हैं, जबकि अचल संपत्ति शून्य दर्शाई है।
  • बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपये अपने नाम तथा इतना ही ऋण पत्नी के नाम लिया है।
  • वाहन के नाम पर पत्नी के नाम पर एक स्कूटर है।
  • कोई अपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।

नायब की संपत्ति आठ गुणा बढ़ी

कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सैनी की संपत्ति प्रदेश में श्रम, खनन एवं रोजगार राज्यमंत्री रहते साढ़े चार साल में आठ गुणा बढ़ी है। अक्टूबर, 2014 के विधानसभा चुनाव में संपत्ति चार लाख 57 हजार 984 रुपये थी जो अब 33 लाख 13 हजार 352 रुपये हो गई है। उनकी पत्नी सुमन सैनी की वर्ष 2017-18 में कुल आय छह लाख 16 हजार 909 रुपये है। उनके पास एक लाख 60 हजार रुपये। उनकी पत्नी के पास एक लाख 25 हजार रुपये की नकद राशि है। उनकी माता के पास एक लाख 10 हजार रुपये की नकद राशि, उनकी बेटी के पास 22 हजार रुपये तथा उनके बेटे के पास 18 हजार रुपये की नकद राशि है।

पत्नी से गरीब हैं निर्मल सिंह

सिरसा से JJP प्रत्याशी निर्मल सिंह मलड़ी के पास 19 हजार 95 रुपये बैंक खाते में, उनकी पत्नी धर्मपाल कौर के बैंक में 29,757 रुपये है। निर्मल के पास नकद 48 हजार रुपये हैं तथा पत्नी के पास एक लाख 45 हजार रुपये हैं। 50 ग्राम स्वर्ण आभूषण है जो डेढ़ लाख रुपये की है। पत्नी के पास 60 ग्राम ज्वैलरी है, जो एक लाख 80 हजार रुपये की है। उनके पास कुल चल संपत्ति 2 लाख 17 हजार 95 रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास चार लाख 42 हजार 474 की है।

बसपा प्रत्याशी जनक अटवाल पेट्रोल पंप के मालिक

सिरसा से बसपा लोसुपा की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे अधिवक्ता जनक अटवाल की आमदनी 2018-19 में चार लाख तीन हजार 199 रही। 2017-18 में तीन लाख 15,126 थी। शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार जनक अटवाल के पास कैश इन हैंड एक लाख रुपये, बीस हजार रुपये बचत खाते में, एक कार 100 ग्राम सोना व इसके अलावा एलआइसी है। उनके पास फतेहाबाद में एक मकान है। जिसकी मार्केट वेल्यू एक करोड़ 10 लाख है। उन्होंने 15 लाख रुपये का लोन भी लिया हुआ है।

सुरेंद्र कुमार छिक्कारा

सोनीपत से इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार छिक्कारा करीब 2.34 करोड़ चल और 9.33 करोड़ की अचल संपत्ति है। इसमें टोयोटा फाच्र्यूनर, लैंड रोवर और हुंडई क्रेटा गाड़ी सहित 5.08 करोड़ की खेती योग्य करीब 12 एकड़ भूमि, 81.8 लाख के वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और करीब 1.37 करोड़ के आवासीय भवन शामिल हैं। 12वीं तक शिक्षित सुरेंद्र के पास एक रिवाल्वर और एक बंदूक भी है। इनके पास 459696 रुपये की नकदी भी है और इन पर करीब 15.24 करोड़ रुपये के ऋण भी हैं।

अंबाला से बसपा प्रत्याशी ने 13 साल पुरानी कार खरीदी

अंबाला लोकसभा सीट से बसपा के नरेश सारन और यमुनानगर में धोखाधड़ी के मुकदमे में फंसे रणजीत सिंह ने बतौर आजाद उम्मीदवार नामांकन भरा। नरेश सारन करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि तेरह साल पुरानी कार ढाई लाख रुपये में हाल ही में खरीदी है। दसवीं पास नरेश सारन करीब 73 हजार रुपये का लोन है, जबकि पत्नी और उनके पास 25-25 हजार रुपये नकद हैं। उन्होंने स्कूटर भी वर्ष 2013 में खरीदा था, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये बताई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.