Move to Jagran APP

CG Election 2018: दिव्यांग दिखा रहे जज्बा, मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं, देखें तस्वीरें

CG Election 2018 छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में दिव्यांगों ने विशेष उत्साह दिखाया।

By Sandeep ChoureyEdited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 01:09 PM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 01:25 PM (IST)
CG Election 2018: दिव्यांग दिखा रहे जज्बा, मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं, देखें तस्वीरें
CG Election 2018: दिव्यांग दिखा रहे जज्बा, मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं, देखें तस्वीरें

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 72 सीटों पर हो रहा है। सुबह से यहां मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। सुबह 12.30 बजे तक सभी 72 सीटों पर 25.2 फीसदी मतदान हो चुका है। युवाओं के अलावा यहां दिव्यांग मतदाता भी वोटिंग के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं। आईए तस्वीरों में देखते हैं पूरे प्रदेश की ऐसी तस्वीरें, जिसमें दिव्यांग मतदाता भी वोट देने जाते दिख रहे हैं... 

loksabha election banner

बिलासपुर में बैसाखी के सहारे सेफर स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे वृद्ध।

 

बेमेतरा में असहाय लोगों के लिए अलग से विशेष व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। यहां कई दिव्यांग मतदाता भी वोट डालने पहुंचे।

संगवारी मतदान केंद्र को भी सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। यहां भी दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। 

 रायपुर में दिव्यांग परिजन को पीठ पर लाद कर मतदान कराने लाया गया।  

 रायपुर में मतदान के बाद अंगुली पर अमिट स्याही का निशान दिखाता एक दिव्यांग। 

भिलाई में दिव्यांग मतदाता सीताराम गुप्ता वोट देने के लिए जाते हुए

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पढ़िए नईदुनिया.कॉम स्पेशल कवरेज

छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग में EVM खराब होने से आ रही परेशानी

82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट

यहां वोट करे रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, पढ़िए इनकी पूरी कहानी

रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी

EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा

जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता

मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत

कई जगह ईवीएम खराब, फिर भी डटे रहे मतदाता, देखें तस्वीरें

मरवाही सीट पर सबकी नजरें, जोगी परिवार का 18 साल से कब्जा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.