ब्लर्ब : हवाई सेवाओं को प्रदेश में विस्तार मिलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगी है। कांगड़ा एयरपोर्ट से अब कम किराये में भी लोग हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे।
-----------
हिमाचल की अर्थव्यवस्था में पर्यटन उद्योग का अहम स्थान है, इसलिए इसे उद्योग का दर्जा दिया जाता है। यहां के प्राकृतिक नजारे, बेहतरीन आबोहवा बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेती है। यही वजह है कि हर साल यहां लाखों सैलानी आते हैं। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संबंधित विभाग भी हर तरह के प्रयास करता है लेकिन अब कांगड़ा के गगल स्थित हवाई अडडे से नई विमान सेवा शुरू होने के साथ-साथ एयर इंडिया ने किराये में कटौती करके पर्यटकों को राहत दी है। अब यहां से सांध्यकालीन विमान सेवा भी दिल्ली के लिए शुरू हो गई है, इससे पर्यटकों और अन्य लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब तक दिल्ली के लिए करीब 12 से 18 हजार रुपये तक खर्च करने वाले लोगों को महज चार से सात हजार रुपये में ही हवाई सफर करने की सौगात भी दी है। नई विमान सेवा शुरू होने से अब यहां से कुल चार उड़ानों की व्यवस्था हो गई है। इसी तरह कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ानÓ के तहत राजधानी शिमला के लिए दिल्ली से मात्र 2500 रुपये में हवाई यात्रा से भी पर्यटन को जरूर पंख लगेंगे। शिमला समेत देश के 128 रूटों पर शुरू होने वाली यह सेवा हवाई क्षेत्र में बड़ी पहल मानी जा सकती है। राजधानी में इस सुविधा से पर्यटन कारोबारियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। बॉलीवुड हिमाचल की वादियों पर फिदा है। कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर होती रही है। कई मनमोहक स्थल फिल्म निर्माताओं को भाते हैं। अगर प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर यातायात की सुविधा होगी तो बाहर से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी यात्रा सुगम होगी। प्रदेश में पर्यटन की सेहत में सुधार हो, इसके लिए जरूरी है कि पर्यटन का आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाए। सस्ती हवाई सेवा की योजना पर्यटन के कारोबार में मील पत्थर साबित हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं में भी इजाफा किया जाए। प्रदेश में हवाई अड्डों के विस्तार की योजना लंबे समय से अटकी है। प्रदेश व केंद्र सरकार को शीघ्र इस दिशा में भी पहल करनी होगी व नए हवाई अड्डों की संभावनाओं पर भी गौर करना होगा।

[ स्थानीय संपादकीय : हिमाचल प्रदेश ]