फ्लैशबोर्ड परीक्षा के संदर्भ में आखिरी बैठक शुक्रवार को करने वाला है। उस पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। ---यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं। मतगणना और होली अवकाश को हटा दिया जाए तो समझिए चंद घंटे ही बचे हैं। मगर दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड और सबसे अनुभवी अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी के बावजूद तैयारियां अभी आधी-अधूरी ही हैं। बुधवार को लखनऊ के सत्तर परीक्षा केंद्रों के लिए स्टेशनरी कम पड़ गई। इस स्टेशनरी में उत्तर पुस्तिका के अलावा डेस्क स्लिप, हाजिरी रजिस्टर और नॉमिनल रोल शामिल होता है। जब प्रदेश की राजधानी का यह हाल है तो दूर-दराज की स्थिति का अंदाज खुद लगाया जा सकता है। यूपी बोर्ड में सबसे बड़ी बदइंतजामी परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में देखी जाती है। हर बार इसे दुरुस्त कर लेने का दावा जरूर किया जाता है, मगर न जाने कौन सी शक्ति है जो इसे ठीक होने ही नहीं देना चाहती। ऐन वक्त तक केंद्रों को लेकर ऊहापोह रहती है। इस बार भी कहा गया था कि मुख्यालय स्तर पर कंप्यूटर से केंद्रों का निर्धारण होगा परंतु अंत में यह व्यवस्था फिर से जिला विद्यालय निरीक्षकों के हवाले कर दी गई। नतीजा यह हुआ कि डिबार किए गए परीक्षा केंद्रों की संख्या में तेजी से कमी आई। इस बार करीब साढ़े सात लाख परीक्षार्थी घटे हैं, यह बताता है कि विद्यार्थियों और अभिभावकों का इस बोर्ड से विश्र्वास कम हुआ है। इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी नहीं आई और प्रदेश में ११,४१३ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की परीक्षा के बाद हुए अनुभवों के आधार पर परीक्षा को और भी हाईटेक बनाने की घोषणा की गई थी, मगर इस बार एक कदम पीछे हो गए। प्रवेश पत्र स्कूलों में भेजे गए हैं और इंटरनेट पर भी डालने का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि दो साल पहले पांच जिलों में यह प्रयोग सफल हो चुका है, लेकिन इस पर अब भी पूरी तरह से भरोसा नहीं किया गया। मानीटरिंग के लिए गत वर्ष मोबाइल एप बनाया गया था, इस साल उसका उपयोग नहीं होगा। हाईस्कूल की परीक्षा १५ दिन और इंटर की परीक्षा २५ दिन चलेगी, उसके बाद मूल्यांकन का नंबर आएगा। बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में आखिरी बैठक शुक्रवार को करने वाला है। उस पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। आखिर एक प्रतिष्ठित बोर्ड से जुड़े नौनिहालों और प्रदेश के भविष्य का सवाल है।

[ स्थानीय संपादकीय : उत्तर प्रदेश ]