जब हर साल मानवीय चूक अथवा प्राकृतिक आपदा के कारण फसल खराब होती ही है तो फिर इससे बचने, उबरने के पर्याप्त उपाय पहले से ही क्यों नहीं कर लिए जाते?

पंजाब के किसानों को लगातार किसी न किसी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कर्ज की समस्या तो कमर तोड़ ही रही है, साथ ही कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी मानवीय चूक, कभी उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण भी प्रदेश के अन्नदाता को आर्थिक व मानसिक परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। प्रदेश में गेहूं की फसल तैयार है और कटाई का काम चल रहा है, लेकिन विगत कुछ दिनों में कई जगह विभिन्न कारणों से आग लगने के कारण कई एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी है। गत दिवस भी पांच जिलों में आग लगने से 122 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ऐसी घटना से महज खेतों में तैयार खड़ी फसल ही नहीं राख होती है, अपितु इसके साथ ही किसानों की मेहनत, उनके और परिवार के सपने भी खाक हो जाते हैं। कड़ी मेहनत करने के बाद यदि ऐसी अनहोनी होती है तो इससे किसानों का उबर पाना कतई आसान नहीं होता है। यह समस्या तब और गंभीर हो जाती है, जब समय पर सरकार की तरफ से मदद का हाथ नहीं बढ़ाया जाता। कदाचित यही कारण है कि प्रदेश के किसान आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। यह बेहद चिंता का विषय है कि ऐसा किसानों के साथ हर साल होता है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसे किसानों की नियति मान लिया गया है। निस्संदेह हरित क्रांति के अगुआ रहे पंजाब के किसानों के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। यह सोचकर हैरानी होती है कि जब ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं, तो फिर इससे बचने, उबरने के पर्याप्त उपाय पहले से ही क्यों नहीं कर लिए जाते? क्यों हर साल किसानों को सरकार और प्रशासन की ओर याचक बनकर देखना पड़ता है? प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ है और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पूर्व यह वादा भी किया है कि उनकी सरकार प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि वह इस दिशा में बहुत जल्द ठोस कदम उठाएंगे, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार को ऐसी व्यवस्था के निर्माण के बारे में भी सोचना चाहिए जिससे मानवीय चूक होने की संभावना कम की जा सके, ताकि खेतों में फसल को आग न लगे। साथ ही यदि बारिश, तूफान, ओलावृष्टि या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल खराब होती है तो तत्काल गिरदावरी करवाकर किसानों की क्षतिपूर्ति की जा सके।

[ स्थानीय संपादकीय : पंजाब ]