..........
उद्योगों को सौर ऊर्जा उजाला दे सकती है। उद्योगपतियों को बिजली रियायत के लिए सरकार की ओर टकटकी नहीं लगानी पड़ेगी और बिल का बोझ भी कम होगा।
.............
हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा से उद्योग शुरू होना सुखद है। इससे ऊर्जा संरक्षण तो होगा ही, अन्य उद्योगों के लिए भी राह खुलेगी। यह ऐसी पहल है जिसे पंख मिलें तो लंबी उड़ान भरेगी। ऊर्जा की बचत करके देश की बहुमूल्य मुद्रा की बचत होती है, जिसमें सौर ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित गत्ता उद्योग को प्रदेश के पहले पूर्णतय: सौर ऊर्जा से चलने वाले उद्योग का खिताब हासिल हुआ है। इस कामयाबी में हिम ऊर्जा विभाग के साथ उद्योग प्रबंधन भी श्रेय का हकदार है। यहां 280 किलोवाट सौर ऊर्जा उत्पादन होगा, जिससे बिजली की 80 फीसद बचत होगी। उद्योगपतियों को बिजली रियायत के लिए सरकार की ओर टकटकी नहीं लगानी पड़ेगी और बिल का बोझ भी कम होगा। हालांकि कई उद्योगों में सौर ऊर्जा का प्रयोग होता रहा है लेकिन यह घरेलू उत्पाद व स्ट्रीट लाइट तक ही सीमित था। अब बड़े पैमाने पर हुई इस पहल से बिजली बचत के साथ-साथ उत्पाद निर्माण खर्च भी कम होगा। हिम ऊर्जा विभाग घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने में 50 फीसद तक अनुदान देता है लेकिन उद्योगों के संदर्भ में ऐसी योजना न होना रुकावट बना हुआ है। अधिकतर ऊर्जा स्रोतों को न तो पुन: उपयोग में लाया जा सकता है और न नवीनीकृत किया जा सकता है। इस दृष्टि से सौर ऊर्जा का महत्व ओर बढ़ जाता है। घर में भी सौर ऊर्जा का उपयोग प्रकाश, खाना पकाने आदि काम के लिए कर सकते हैं। जब उपयोग में नहीं हो तो लाइट बंद करें। ट्यूब लाइट और बल्ब आदि उपकरणों पर जमी धूल को नियमित साफ करें। आइएसआइ मार्क वाले बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करें। ऊर्जा बचाने के लिए सीएफएल का प्रयोग करें। दिन के उजाले के समय अंदर अधिकतम प्रकाश प्राप्त करने के लिए खिड़कियों पर हल्के रंग के पर्दे का प्रयोग करें। केंद्र व प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन दे ताकि उद्योगों की बिजली पर निर्भरता कम से कम हो सके। ऊर्जा संरक्षण को जीवन में आदत बनाने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए सुखद कल दे सकें। अन्य उद्योगों को इस पहल से प्रेरणा लेकर इस पर विचार करना चाहिए। इससे उनके साथ-साथ प्रदेश को मदद मिलेगी।

[ स्थानीय संपादकीय : हिमाचल प्रदेश ]