--------
अव्यवस्थित ट्रैफिक से पुराने बस स्टैंड में जारी मल्टी टियर पार्किंग के निर्माण में आ रही बाधा, सीएम के निर्देश पर बड़े वाहन तो हटे पर अब छोटी गाडिय़ों से लग रहा जाम
--------
शहर के अति व्यस्त बीसी रोड को वाहनों के जाम से मुक्त करवाने के लिए ट्रैफिक विभाग का अभियान पूरी तरह से कामयाब होता नजर नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है। बेशक सड़क के दोनों ओर श्रीनगर व दिल्ली जाने वाले और अन्य बेवजह खड़े वाहनों को हटा दिया गया है, लेकिन अभी भी छोटे वाहन सरेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। विडंबना यह है कि मुख्यमंत्री के कहने पर भी विभाग इस रोड को ट्रैफिक जाम से निजात नहीं दिलवा पा रहा है। दरअसल बीसी रोड के साथ लगते पुराने बस स्टैंड में मल्टी टियर पार्किंग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस रोड पर अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण निर्माण सामग्री को वहां तक पहुंचा पाना कंपनी और ठेकेदारों को काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कंपनी के मालिकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की और मुख्यमंत्री ने बीसी रोड को जाम मुक्त बनाने के निर्देश दिए। फिर भी सड़क के दोनों ओर छोटे वाहनों को नहीं हटाए जाने से ट्रांसपोर्टर्स और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। शहर की अन्य सड़कों की स्थिति कुछ ऐसी ही है। दुकानदारों की भी कोशिश होती है कि वे अपने वाहन दुकान के सामने सड़कों पर खड़ा करें। खरीदारी करने वाले लोग भी अपने वाहन सड़कों पर ही खड़ा करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण बीसी रोड, ज्यूल चौक और अखनूर रोड पर कोई पार्किंग स्थल नहीं होना है। इस कारण लोगों को मजबूरी में अपने वाहन सड़कों पर पार्क करने पड़ रहे हैं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं। सरकार ने जम्मू शहर के टै्रफिक को व्यवस्थित करने के मकसद से पुराने बस स्टैंड में मल्टी टियर पार्किंग का निर्माण शुरू करवाया है, उसका लाभ लोगों को ही मिलेगा। लोगों का भी दायित्व बनता है कि वे निर्माण कार्य में सहयोग करें और वाहनों को बेवजह सड़कों पर पार्क न करें ताकि निर्माण सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को कोई दिक्कत न हो। पहले ही मल्टी टियर पार्किंग का निर्माण पिछले दस वर्षों से रुका पड़ा है। अगर इसके निर्माण में और देरी हुई तो शहर में वाहनों की पार्किंग को लेकर समस्या और बढ़ जाएगी। टै्रफिक विभाग को चाहिए कि किसी भेदभाव के अवैध पार्किंग को हटाए।

[ स्थानीय संपादकीय : जम्मू-कश्मीर ]