ब्लर्ब :: हिमाचल की बेटियों ने बुलंदियां छूकर न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि समाज को सुधारने के लिए भी पहल की है
-------------------
हिमाचल की बेटियों ने कई जगह पहचान बनाकर यह साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। बेटों की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह बड़ा सबक है। छोटे से प्रदेश के मंडी जिले से अभिनेत्री कंगना रणौत ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाकर यह साबित किया है कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो किसी भी बाधा से पार पाया जा सकता है। ऊना की शालिनी अग्निहोत्री भी उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है जो आज भी बेटों के लिए कोख में बेटी की हत्या कर देते हैं। इन बेटियों ने यह साबित किया है कि किसी सफलता के लिए पारिवारिक पृष्ठभूमि के बजाए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना अनिवार्य है। इन्होंने न केवल नाम रोशन किया है बल्कि समाज को सुधारने की भी पहल की है। ऐसा हमें मंडी की महिलाओं के उस जज्बे से देखने को मिलता है जिन्होंने शराबबंदी करके समाज को सुधारने का बीड़ा उठाया है। यही वजह है कि प्रदेश में सिर्फ मंडी जिले की करीब तीन पंचायतों में शराबबंदी को पूरी तरह से लागू कर दिया है। यह मातृशक्ति के जज्बे का ही कमाल रहा है कि पुरुष प्रधान समाज की सोच के आगे महिलाओं की बात मान ली गई और गुटखा, तंबाकू इत्यादि को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया। यही नहीं हर मोर्चे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली महिलाएं अब घरेलू फैसले लेने में भी आगे हैं, ऐसा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों में देखने से मिलता है। करीब 90 फीसद से अधिक नवविवाहिताएं पारिवारिक जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ घर के बड़े फैसले लेने में अव्वल रही हैं। यह समाज में बढ़ते महिलाओं के दखल का ही परिणाम है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू जिले की दो पंचायत प्रधानों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने अपने क्षेत्र की पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किया है। इन महिलाओं के अलावा भी प्रदेश में कई ऐसी बेटियां हैं जिन्होंने गरीबी की चादर पर भविष्य की तकदीर लिखते हुए सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लेकिन अब भी समाज में बेटियों के प्रति सोच पूरी तरह नहीं बदल पाई है, जरूरत है कि बेटियों को खुला आकाश देने की, उनके पांव में बेडिय़ां डाल कर समाज का भी भला नहीं होगा।

[ स्थानीय संपादकीय : हिमाचल प्रदेश ]