पश्चिम बंगाल में भाजपा अपने प्रभाव विस्तार को लेकर पूरी ताकत लगा रखी है। हर स्तर पर जवाब देने के लिए भाजपा नेता तत्पर दिख रहे हैं। सोमवार को राज्य सचिवालय (नवान्न) अभियान के दौरान वामपंथी दलों ने पुलिस की लाठी खाकर भी हजारों की संख्या में भीड़ जुटा कर अपनी ताकत का एहसास कराने की भरपूर कोशिश की। इसका माइलेज भी मीडिया में माकपा को खूब मिला है। अब भाजपा की बारी है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य की कानून-व्यवस्था, नारद स्टिंग कांड समेत कई मुद्दों को लेकर पुलिस मुख्यालय (लाल बाजार) अभियान है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ किया है कि वह ऐसा आंदोलन करेंगे कि पुलिस भी सबक सीख जाएगी। इसका अर्थ साफ है कि भाजपा सीधे-सीधे पुलिस प्रशासन को चुनौती देने का मन बना चुकी है। ऐसे में एक बार फिर महानगर की सड़कों पर पथराव, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले चले इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। क्योंकि, भाजपा नेताओं का यह आह्वïान कि हर स्तर पर मुकाबला किया जाएगा, अंतत: यह टकराव की ओर ही ले जाएगा। जिसके बाद एक और लहूलुहान आंदोलन का गवाह महानगर बन जाएगा। हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे। यदि पुलिस किसी तरह की ज्यादती की तो उसका जवाब भी देने से पीछे नहीं हटेंगे। खबर तो यह भी है कि भाजपा गुरिल्ला जुलूस निकालने की तैयारी में है, जिसका एक ही उद्देश्य होगा कि लालबाजार के भीतर घुसा जा सके। बड़ी बात यह है कि प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के नेता कैलाश विजयवर्गीय भी जुलूस का नेतृत्व करेंगे। उधर पुलिस प्रशासन भी कमर कस कर तैयार है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए लालबाजार के इर्दगिर्द सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। भाजपा की तीन तरफ से जुलूस आयोजित कर लालबाजार पहुंचने की रणनीति है। वहीं पुलिस लालबाजार से दो किलोमीटर दूर ही उन सभी को रोकने की तैयारी में है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि कुछ वर्ष पहले भाजपा ने लालबाजार अभियान किया था जिसमें व्यापक गड़बड़ी हुई थी और कई लोग जख्मी हुए थे। उस समय भाजपा अधिक शक्तिशाली नहीं थी। पर, अब ताकत बढ़ी है। इसीलिए भाजपा नेता चाहते हैं कि ऐसा आंदोलन हो कि दो दिन पहले हुए माकपा व अन्य वामपंथी दलों के नवान्न अभियान फीका पड़ जाए।
-------------------
(हाईलाइटर:: भाजपा गुरिल्ला जुलूस निकालने की तैयारी में है, जिसका एक ही उद्देश्य होगा कि लालबाजार के भीतर घुसा जा सके। बड़ी बात यह है कि प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के नेता कैलाश विजयवर्गीय भी जुलूस का नेतृत्व करेंगे।)

[ स्थानीय संपादकीय : पश्चिम बंगाल ]