'बोफोर्स की दलाली इस देश में किसने खाई यह पूरी दुनिया जानती है'
सतीश उपाध्याय ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा शहीदों की शहादत पर राजनीति की है। 1971 में लड़ाई जनरल मानिक शाह के नेतृत्व में जीती गई थी पर कांग्रेस ने उसका जमकर राजनीतिक लाभ उठाया।

नई दिल्ली [जेएनएन]। राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान पर वार-पलटवार का दौर जारी है। राहुल गांधी पर पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नशाना साधा और जमकर खरी-खोटी सुनाई। शाह के बयान के बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मोर्टा संभाला और अमित शाह पर जमकर बरसे।
अब इसी वार-पलटवार में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी कूद पड़े हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर की गई टिप्पणी को लेकर उपाध्याय ने कपिल सिब्बल पर जोरदार वार किए। भाजपा नेता ने कहा कि कपिल सिब्बल द्वारा की गई टिप्पणी राजनीतिक बौखलाहट का परिणाम है।
जानें, किसने कहा राजनीति में काला धब्बा हैं अमित शाह, सियासत के बिगड़े बाेल
सतीश उपाध्याय ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा शहीदों की शहादत पर राजनीति की है। 1971 में लड़ाई जनरल मानिक शाह के नेतृत्व में जीती गई थी पर कांग्रेस ने उसका जमकर राजनीतिक लाभ उठाया। 1987 में सिर्फ तमिलनाडुु की राजनीतिक जमीन के लिए कांग्रेस ने श्रीलंका में सेना भेजी जिसमें लगभग 1200 सैनिकों की शहादत हुई। बोफोर्स की दलाली इस देश में किसने खाई यह पूरा देश जानता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।