Move to Jagran APP

आज रात दस बजे से सील हो जाएगी राजधानी की सीमा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। आत

By Edited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 08:18 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 08:18 PM (IST)
आज रात दस बजे से सील हो जाएगी राजधानी की सीमा
आज रात दस बजे से सील हो जाएगी राजधानी की सीमा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:

loksabha election banner

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर बुधवार रात दस बजे से ही राजधानी की सीमा सील कर दी जाएगी। भारी व बडे़ व्यवसायिक वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परेड के दौरान नई दिल्ली व मध्य दिल्ली के कई मार्गो पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा। केन्द्रीय सचिवालय, पटेल चौक, रेस कोर्स, उद्योग भवन समेत कुछ मेट्रो स्टेशन पर परेड के दौरान प्रवेश और निकास की सुविधा नहीं मिलेगी। परेड सुबह नौ बजे से शुरू होगी जो लाल किला मैदान तक जाएगी।

परेड का मार्ग

परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ-इंडिया गेट-तिलक मार्ग-बहादुर शाह जफर मार्ग-नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग-लाल किला पहुंचेगी।

इन रास्तों पर बंद होगा यातायात

- 25 जनवरी को दोपहर तीन बजे से 26 को परेड समाप्त होने तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा

- 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से परेड समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड से राजपथ पर यातायात प्रतिबंधित

- 26 जनवरी को रात 2 बजे से तिलक मार्ग चौराहा परेड पार करने तक सी-हेग्सागोन-इंडिया गेट मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित

- 26 जनवरी सुबह दस बजे से परेड खत्म होने तक तिलक मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात प्रतिबंधित रहेगा, क्रॉस ट्रैफिक को परेड के मूवमेंट के आधार पर जाने दिया जाएगा

प्रतिबंधित क्षेत्र

सोमवार रात ग्यारह बजे से गणतंत्र दिवस समारोह समाप्ति तक टी प्वाइंट साउथ एवेन्यू, त्याग राज मार्ग- के कामराज मार्ग, सुनहरी मस्जिद मौलाना आजाद रोड, मान सिंह रोड, अकबर रोड पर मान सिंह और सी हेक्सागन के बीच, सी हेक्सागन पर अकबर रोड और अशोक रोड के बीच, जसवंत सिंह रोड-डॉ राजेन्द्र प्रसाद रोड, रेड क्रास रोड, ससंद मार्ग, इम्तियाज खान रोड, रकाबगंज रोड-पंत मार्ग-चर्च रोड से टी प्वाइंट नार्थ एवेन्यू तक का क्षेत्र वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। केवल स्थानीय लोगों के वाहनों एवं वीवीआइपी लोगों के स्टीकर लगे वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दिन सुबह छह बजे के बाद इन इलाकों में टीएसआर और टैक्सी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

टिकट-पास लेकर ही आएं

यातायात पुलिस ने अनुरोध किया है कि समारोह में आते समय अतिथि एवं दर्शक अपने पास एवं टिकट जरूर रखें। सिटिंग इंक्लोजर एवं पार्किंग के बारे में जानकारी हासिल कर लें। जिन वाहनों पर पार्क एंड राइड का स्टीकर चस्पा होगा सिर्फ उन्हीं वाहनों को पार्किंग सुविधा दी जाएगी। इंक्लोजर 1 से 17 तक राजपथ दक्षिणी तरफ स्थित है जबकि 18 से 35 राजपथ के उत्तरी तरफ है।

ट्रायंगुलर पार्किंग लेबल वालों को पार्किंग 1 नंबर से 7 नंबर तक राजपथ के दक्षिण की तरफ वाटर कैनाल के पास मिलेगी। जबकि 8 से 11 नंबर वालों को राजपथ के पीछे उत्तर की तरफ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। समारोह देखने आने वाले लोगों के लिए पालिका पार्किंग कनॉट प्लेस तथा सेन्ट्रल सिविल सर्विसेस कल्चरल एवं स्पोर्टस ग्राउंड विनय मार्ग से पार्क एंड राइड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नागरिक अपने वाहन यहां पार्किंग में लगाकर पार्क एंड राइड सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

-निदेशक स्तर के अधिकारी, सर्विस ऑफिसर, विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनय मार्ग पर वाहन पार्क कर राजपथ(साउथ हिस्से)की तरफ जा सकते हैं।

-राजपथ के उत्तरी हिस्से की तरफ जाने के लिए फुटबाल ग्राउंड एवं कनॉट प्लेस पर वाहन पार्क करना पड़ेगा। यहां से राजपथ सीधे ना जाकर शटल बसों के जरिए ही जाना अनिवार्य है। इंक्लोजर सं या 5, 8, 12, 14,15,22, 24, 29 एवं 31 सं या वाले अधिकारी भी इन दो पार्किंग स्थलों पर ही उतरेंगे फिर डीटीसी की लो फ्लोर बस से अपने सिटिंग स्थान तक जाऐंगे।

उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर:

-रिंग रोड-आश्रम चौक- सराय काले खा-आइपी फ्लाईओवर- राजघाट- रिंग रोड।

-अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्ग- कौटिल्य मार्ग- सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- आरएमएल गोलचक्कर- बाबा खड़क सिंह मार्ग।

-पृथ्वी राज रोड- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रहमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड।

पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर

-रिंग रोड- भैरो रोड- मथुरा रोड- एस भारती मार्ग- राजेश पायलट मार्ग- पृथ्वीराज मार्ग- सफदरजंग रोड- कमाल अतातुर्क मार्ग- पंचशील मार्ग- सिमोन बॉलिवर मार्ग- अपर रिंग रोड।

-रिंग रोड- भैरो रोड- मथुरा रोड- लोधी रोड- अरबिंदो मार्ग- सफदरजंग रोड- तीन मूर्ति मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- पार्क स्ट्रीट- शकर रोड- रिंग रोड।

-रिंग रोड- बोलिवर्ड रोड- बर्फखाना चौक- रानी झासी रोड- फैज रोड- देशबंधु गुप्ता रोड।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए---

दक्षिण दिल्ली से- मदर टेरेसा क्रिसेंट से राम मनोहर लोहिया गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल होते हुए चेल्म्सफोर्ड रोड से पहाड़गंज की तरफ पहुंचा जा सकता है।

पूर्वी दिल्ली से:बुलवर्ड रोड से आइएसबीटी पुल, रानी झांसी रोड, झंडेवालान तथा देशबंधु गुप्ता रोड से शीला सिनेमा के रास्ते पहुंचा जा सकता है।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है तो

दक्षिण दिल्ली से- ¨रग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, ¨रग रोड, राजघाट ¨रग रोड चौक, यमुना बाजार से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग होकर छत्ता रेल पुल से जा सकते हैं

बस टर्मिनेटिंग प्वाइंट

कृष्णा मेनन मार्ग, त्यागराज मार्ग, पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड,(पहाड़गंज), कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आइजी स्टेडियम, प्रगति मैदान (भैरो रोड), हनुमान मंदिर, निगम बोध घाट, बुध विहार,(आइएसबीटी),मोरी गेट, आइएसबीटी सराय काले खा

अंतरराज्यीय बसें

- गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड से जाएंगी

- गाजियाबाद से आने वाली सभी बसें मोहन नगर में भोपुरा चुंगी से वजीराबाद ब्रिज के लिए मुड़ेंगी।

- धौलाकुआ की ओर से आने वाली बसें इससे आगे नहीं जाएंगी।

- बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजकर तीस मिनट के बीच भारी वाहनों का सराय काले खां से आइएसबीटी जाने की इजाजत नहीं होगी।

मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे प्रभावित

गणतंत्र दिवस समारोह के दिन केन्द्रीय सचिवालय एवं उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश एवं निकास की सुविधा सुबह 6 बजे से 12 बजे तक बंद रहेंगे।

-पटेल चौक एवं रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश एवं निकास सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।

-केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ लाइन 2 एवं 6 के बीच इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.