Move to Jagran APP

उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : रामनवमी के अवसर पर रामलीला मैदान से निकली शोभायात्रा में देश की सांस

By Edited By: Published: Sun, 29 Mar 2015 12:16 AM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2015 03:26 AM (IST)
उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

loksabha election banner

रामनवमी के अवसर पर रामलीला मैदान से निकली शोभायात्रा में देश की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत की झलक देखने को मिली। सबसे आगे हनुमान जी के ध्वज के साथ खुली जीप में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रमुख संत भगवा साफा बाधे चल रहे थे। उनके पीछे हाथी, घोड़े व ऊंट पर बैठे भक्त चल रहे थे। वहीं, बाइक सवारों के जयकारे से आसपास का माहौल गूंज रहा था। छतों से लोग फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे। यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह लाउडस्पीकर से बज रहे भक्ति गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। बैंड-बाजे के साथ निकली सवा सौ सुंदर झांकियों को देखकर लोगों का मन भक्ति के सागर में गोते लगाने लगा। संतों की अगुआई में निकली इस शोभायात्रा में इस बार बौद्ध भिक्षुओं की सहभागिता विविधता में एकता का संदेश दे रही थी। स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का शौर्य प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र था। स्वागत में जहां मार्गो पर रंगोली बनाई गई थी, वहीं सवा सौ स्वागत द्वार व देश की सास्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए पाच विशाल मंच भी बनाए गए थे। रामलीला मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा आसफ अली रोड, दरियागंज, चादनी चौक, टाउन हाल, खारी बावली, सदर बाजार, पहाड़ी धीरज, एमएम रोड, मॉडल बस्ती आदि क्षेत्रों से गुजरती हुई रात्रि में करोलबाग स्थित गंगेश्वर धाम पहुंची। जहां स्वामी आनंद भास्कर ने आशीर्वचन दिए। विश्व ¨हदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा की शुरुआत की।

इस मौके पर नगर निगम उत्तरी के महापौर योगेंद्र चंदोलिया, विहिप के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंहल, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानंद, स्वामी अनुभूतानंद, ¨हदू पर्व समन्वय समिति के अध्यक्ष ब्रजमोहन सेठी, महामंत्री रामपाल सिंह, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के मनोहर लाल कुमार, धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मागेराम गर्ग, राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष जयभगवान गोयल, दिल्ली संत महामंडल के महंत नवल किशोर दास, हनुमान वाटिका के महंत रामकृष्णदास, बजरंग दल दिल्ली के संयोजक नीरज दोनेरिया व दुर्गा वाहिनी की संयोजिका संजना चौधरी समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि भव्य शोभायात्रा में सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, भारत स्वाभिमान मंच, पतंजलि योगपीठ, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, भारत तिब्बत सहयोग मंच, सनातन संस्था, आर्य समाज, जैन समाज, वाल्मीकि समाज, रविदास समाज, बौद्ध समाज सहित विभिन्न संप्रदायों के साथ ही कई मंदिर प्रबंधन भी शामिल रहे।

छुआछूत भारत का तोगड़िया ने किया आह्वान

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने ¨हदू समाज से छुआछुत खत्म करने की पैरोकारी करते हुए कहा, रामनवमी के पावन अवसर पर हम छुआछूत मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों से मित्रता बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा, हर गांव में कुएं का पानी सबके लिए, मंदिर में प्रवेश सबके लिए, एक पंगत में भोजन सबके लिए तथा अंतिम संस्कार का एक स्थान सबके लिए' को सुनिश्चित करने हेतु हम सबको मिलकर काम करना होगा। संतों के मार्ग दर्शन में छुआछूत मुक्त भारत बनाएंगे। इसके अलावा राममंदिर पर विहिप की प्रतिबद्धता दोहराते हुए तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर बन कर रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.