Move to Jagran APP

अपडेट : जगजीवन राम, चौ. चरण सिंह व देवीलाल पर लाखों बकाया

By Edited By: Published: Thu, 24 Jul 2014 12:21 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jul 2014 12:21 AM (IST)
अपडेट : जगजीवन राम, चौ. चरण सिंह व देवीलाल पर लाखों बकाया

वी के शुक्ला, नई दिल्ली

loksabha election banner

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का बिजली-पानी के बिल के रूप में 74 ऐसे दिग्गजों पर 1,07,41926 रुपये का बकाया चल रहा है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनमें अधिकतर देश की राजनीति के बड़े नाम हैं। इनके वारिसों से एनडीएमसी अब तक बकाया राशि नहीं वसूल सकी है।

ज्ञात हो कि नई दिल्ली इलाके में सांसदों की कोठियों में बिजली व पानी की आपूर्ति एनडीएमसी करती है। एक-एक कोठी में बिजली व पानी के कई कनेक्शन हैं। इसमें से 74 ऐसे लोग थे, जिन्होंने बिजली व पानी का बिल संसद सदस्य रहते हुए जमा नहीं किया था। बाद में वे चुनाव हार गए या फिर टिकट नहीं मिला और वे राष्ट्रीय राजनीति से कट गए। उनके लिए दिल्ली दूर हो गई, मगर उनके खाते में एनडीएमसी का बकाया आज भी चल रहा है। इसी प्रकार देश की राजनीति के कुछ बड़े नाम भी एनडीएमसी के बकायादारों में शामिल हैं, जो जीवन के अंतिम समय तक चर्चा में रहे और दिल्ली से उनका नाता रहा। लेकिन उन्होंने भी बिजली व पानी का बिल जमा नहीं कराया। एनडीएमसी के सूत्रों का कहना है कि इस राशि को कैसे वसूला जाए या किससे लिया जाए, इस पर सरकार को फैसला लेना है। एनडीएमसी की ओर से पूर्व और वर्तमान केंद्र सरकार को बकाया राशि की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

एनडीएमसी के बकाएदार, जो अब जिंदा नहीं हैं

रेदुरमल्ली जनार्दन रेड्डी-624937

श्यामा चरण शुक्ला-82693

सीताराम केसरी-26411

सिकंदर बख्त-7114

एबीए गनी खान चौधरी-4221974

भजनलाल-28581

चौधरी देवीलाल-11166

चौधरी चरण सिंह-247958

दिग्विजय सिंह (बिहार)-14389

एचकेएल भगत-132759

इंद्रजीत गुप्ता-5955

जगजीवन राम-71406

जितेंद्र प्रसाद-65503

कल्पनाथ राय-1747991

कांशीराम-5788

फूलन देवी-57693

राजेश पायलट-746510

कुल रकम- 8098828


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.