Move to Jagran APP

IPL 10: सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली और पुणे का मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 11 May 2017 06:50 PM (IST)Updated: Fri, 12 May 2017 09:59 AM (IST)
IPL 10: सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स
IPL 10: सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

नई दिल्ली, प्रेट्र। लगातार धीरे-धीरे मजबूत होती नजर आ रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुक्रवार को आइपीएल-10 के मुकाबले में मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा मजबूती के साथ प्ले ऑफ में प्रवेश करने का होगा। वहीं, प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली ऐसे में अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।

loksabha election banner

अपने पिछले आठ मुकाबलों में से पुणे ने सात में जीत दर्ज की है और वह अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस के अलावा टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करने वाली अन्य टीम के रूप में उभरकर सामने आई है। हालांकि, संभावना ऐसी भी है कि यदि मुंबई गुरुवार के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को शिकस्त दे देती है तो पुणे की टीम अपने आप ही प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी। 

लय में हैं पुणे के गेंदबाज : फिरोजशाह कोटला मैदान पर उतरने से पहले पुणे को इस बात का भी फायदा मिलेगा कि उसने घरेलू मुकाबले में दिल्ली पर 97 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाजों ने निराश किया था, लेकिन तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की हैट्रिक समेत पांच विकेटों की बदौलत उसके गेंदबाज 148 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रहे थे। उनादकट अब तक 14 की औसत से 17 विकेट ले चुके हैं, जबकि टूर्नामेंट में पुणे के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लेग स्पिनर इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने 20.50 की औसत से 18 विकेट झटके हैं। 

दिल्ली के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज : टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रदर्शन काफी अस्थिर रहा है। किसी दिन वह आसानी से 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लेती है तो किसी अन्य दिन 70 रन से भी कम पर ढेर हो जाती है। उसने श्रेयस अय्यर की खास पारी की बदौलत बुधवार को गुजरात लायंस पर दो विकेट की नाटकीय जीत दर्ज की थी। उसके बल्लेबाजी क्रम में अय्यर, करुण नायर, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन वे एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। जहां तक गेंदबाजों की बात है तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए मुहम्मद शमी के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.