Move to Jagran APP

आज शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

जो यह मैच जीतेगा वह उम्मीदों के पहाड़ पर चढ़ जाएगा और जो हारेगा उसे उतरने से कोई नहीं रोक पाएगा।

By ShivamEdited By: Published: Fri, 03 Mar 2017 08:10 PM (IST)Updated: Sat, 04 Mar 2017 09:07 AM (IST)
आज शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें
आज शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

अभिषेक त्रिपाठी, बेंगलुरु। वैसे तो हर मैच महत्वपूर्ण होता है, लेकिन शनिवार से चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतता है तो वह 2004-05 के बाद पहली बार बिना सीरीज हारे अपनी वापसी सुनिश्चित करेगा, जबकि भारतीय टीम इसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में लगातार चौथी सीरीज में हराने के लिए कदम बढ़ाएगी। निश्चित तौर पर दोनों ही टीमों से उनके देश के प्रशंसकों को बहुत उम्मीदें हैं जो यह मैच जीतेगा वह उम्मीदों के पहाड़ पर चढ़ जाएगा और जो हारेगा उसे उतरने से कोई नहीं रोक पाएगा।

loksabha election banner

मैच से पहले माइंडगेम

यही कारण है कि मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने माइंड गेम छेड़ दिया जिसको भारतीय कप्तान ने पूरी तरह नकार भी दिया। स्मिथ ने जब माइंड गेम खेलते हुए कहा कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने से एक-दो सत्र दूर हैं क्योंकि 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछली सीरीज को कंगारुओं ने 2-0 से जीता था। ऐसे में अगर वह वर्तमान सीरीज में चार में से दो मैच भी जीत लेते हैं तो यह ट्रॉफी उनके पास ही रहेगी। स्मिथ यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि वे थोड़ा दबाव में होंगे, क्योंकि सीरीज से पहले उनके 4-0 से जीतने की बात हो रही थी। अब वह 0-1 से पीछे हैं। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं?, मेरी टीम? क्या ऐसा लग रहा है कि हम दबाव में हैं? मैं शांतचित हूं। मैं खुश हूं। मैं हंस रहा हूं। ये उनका कहना है और वह ऐसा कह सकते हैं।

फील्डिंग, डीआरएस और स्पिन पर ध्यान 

इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम लगातार 20 मैचों में अपराजेय रहकर चमक रही थी और एशिया में पिछले नौ मैच हारने के बाद भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में थी, लेकिन पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के स्थान बदल गए हैं। 333 रनों की हार के बाद अब भारत दबाव में है तो स्पिन ट्रैक पर जीत हासिल करने वाली स्मिथ की टीम आत्मविश्वास से भरी है। यहां की पिच पुणे की तुलना में कुछ बेहतर दिख रही है, लेकिन यह पिच ऐसी है जहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन और स्टीव ओकीफी की स्पिन जोड़ी भले ही पुणे की तरह खतरनाक साबित न हो, लेकिन मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज जोड़ी अपनी रिवर्स स्विंग से टीम इंडिया को परेशान कर सकती है। भारतीय टीम के लिए यहां बल्लेबाजी खास समस्या नहीं होगी, लेकिन उसे डीआरएस और क्षेत्ररक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा। कप्तान के तौर पर कोहली ने क्षेत्ररक्षण करते हुए 41 डीआरएस लिए हैं, जिसमें से 32 असफल रहे हैं। पिछले मैच में भी यह संकट देखने को मिला था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी भारत के लिए खतरा हैं। वह भारत के खिलाफ पिछले पांच मैचों में पांच शतक ठोक चुके हैं।

भारत आजमा सकता है अलग टीम संयोजन

जब से कोहली टेस्ट कप्तान बने हैं तब से ऐसा कम ही हुआ है कि दो मैचों में एक जैसी टीम खेली हो। उन्होंने अब तक जिन 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की उनमें से अधिकतर में अलग-अलग टीम संयोजन आजमाया। पुणे टेस्ट हारने के बाद भी बेंगलुरुमें एक बदलाव की संभावना है। कप्तान के अलावा केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव का खेलना तय है। ऑफ स्पिनर जयंत यादव की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव और इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है। जहां कोच अनिल कुंबले ने अभ्यास सत्र में कुलदीप को काफी देर गेंदबाजी कराई तो वहीं प्रेस कांफ्रेंस में विराट ने जयंत का पक्ष लिया। भुवनेश्वर ने अपनी तेजी बढ़ाई है और वह रिवर्स स्विंग भी करने लगे हैं। हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। अब देखना है कि बदलाव होता है कि नहीं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने साफ-साफ कह दिया है कि वह पुणे में खेली टीम को ही यहां पर उतारेंगे। जहां तक भारतीय बल्लेबाजी की कमजोर कड़ी की बात की जाए तो रहाणे का नाम दिमाग में आता है। हैदराबाद की सपाट पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी को छोड़ दिया जाए तो रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने के बाद से रनों के लिए जूझना ही पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद वह टीम प्रबंधन के चहेते हैं, जबकि करुण नायर तिहरा शतक जमाने के बावजूद टीम बाहर हैं। अगर भारत पांच के बजाय गेंदबाजों के साथ उतरता है तो नायर को जगह मिल सकती है।

बारिश की संभावना

मैच के दूसरे दिन यानी रविवार को बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां हुए आखिरी टेस्ट में बारिश के कारण एक दिन का ही खेल हो पाया था।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

- टीमें

भारत : केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, इशांत शर्मा, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव में से।

ऑस्ट्रेलिया : मैट रेनशॉ, डेविड वार्नर, शान मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकांब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्टीव ओकीफी, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्वेपसन, उस्मान ख्वाजा, जैकसन बर्ड और एस्टन एगर में से।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.