Move to Jagran APP

डेनियल विटोरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेल चुके अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने मंगलवार को 50 ओवरों के प्रारूप को अलविदा कहने के साथ ही 18 साल के सुनहरे करियर के बाद क्रिकेट से पूरी तरह से विदाई ले ली।

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2015 01:53 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2015 06:24 AM (IST)
डेनियल विटोरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

ऑकलैंड । न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेल चुके अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने मंगलवार को 50 ओवरों के प्रारूप को अलविदा कहने के साथ ही 18 साल के सुनहरे करियर के बाद क्रिकेट से पूरी तरह से विदाई ले ली। विश्व कप में फाइनल तक पहुंचे न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन के बाद 36 वर्षीय विटोरी के वनडे करियर को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं। वह टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं।

loksabha election banner

उन्होंने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हारने के बाद स्वदेश पहुंचने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'यह न्यूजीलैंड के लिए मेरा आखिरी मैच था। जीतते तो और अच्छा लगता, लेकिन मुझे सभी खिलाडि़यों पर गर्व है। हमने पिछले छह सप्ताह बेहतरीन क्रिकेट खेला। फाइनल में पहुंचना ही गर्व की बात थी। मैं ब्रेंडन (मैकुलम) और माइक (हेसन) से मिले सहयोग के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। इतनी चोटों से जूझकर वापसी करते हुए वहां तक पहुंचना, मैं कभी नहीं भूल सकूंगा।'

18 बरस की उम्र में 1997 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विटोरी पांच विश्व कप के 32 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2011 तक 32 टेस्ट और 82 वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी की। विटोरी ने इस विश्व कप में बेहतरीन गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने नौ मैचों में 20.46 के औसत से कुल 15 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 4.04 रहा। इसके बाद आइसीसी ने अपनी विश्व कप टीम में भी विटोरी को गेंदबाज के रूप में शामिल किया।

अनूठा रिकॉर्ड :

वह टेस्ट में 300 विकेट और 4000 रन तथा वनडे में 300 विकेट लेने और 2000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। कपिल देव और इयान बॉथम टेस्ट में 300 विकेट लेने और 4000 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं।

विटोरी का करियर

वनडे मैच, औसत, विकेट, रन बनाए,

100/50

295, 31.71, 305, 2244, 00/04

पहला वनडे : 25 मार्च, 1997, क्राइस्टचर्च बनाम श्रीलंका

अंतिम वनडे : 29 मार्च, 2015, मेलबर्न बनाम ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट

मैच, औसत, विकेट, रन बनाए, 100/50

113, 34.36, 362, 4531, 06/23

पहला टेस्ट : 6-10 फरवरी, 1997, वेलिंगटन बनाम इंग्लैंड

अंतिम टेस्ट : 26-30 नवंबर, 2014, शारजाह बनाम पाकिस्तान

टी-20

मैच, औसत, विकेट, रन बनाए

34, 19.68, 38, 205

पहला टी-20 : 12 नवंबर, 2007, डरबन बनाम केन्या

अंतिम टी-20 : 05 दिसंबर, 2014, दुबई बनाम पाकिस्तान

पढ़ें : जारी हुई वनडे रैंकिंग, जानिए क्या है ताजा स्थिति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.