Move to Jagran APP

अविश्वसनीय! 138 गेंद, 34 चौके, 27 छक्के, 350 रन

क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने सिर्फ 138 गेंद खेलकर तिहरा शतक जमाया है। लैंकाशायर के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने केल्डी के खिलाफ ईसीबी नेशनल क्लब चैंपियनशिप में वन-डे क्रिकेट इतिहास में पहली बार तिहरा शतक जड़कर दुनियाभर की सुर्खियों में छा गए हैं। इसके लिए नैंटविच टाउन

By Rajesh NiranjanEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2015 05:29 PM (IST)Updated: Tue, 21 Apr 2015 08:22 AM (IST)
अविश्वसनीय! 138 गेंद, 34 चौके, 27 छक्के, 350 रन

लंदन। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने सिर्फ 138 गेंद खेलकर तिहरा शतक जमाया है। लैंकाशायर के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने केल्डी के खिलाफ ईसीबी नेशनल क्लब चैंपियनशिप में वन-डे क्रिकेट इतिहास में पहली बार तिहरा शतक जड़कर दुनियाभर की सुर्खियों में छा गए हैं। इसके लिए नैंटविच टाउन की ओर से खेलते हुए लियाम ने 350 रन की पारी में 298 रन सिर्फ सीमा रेखा से निकाले। उन्होंने अपनी पारी में 34 चौके व 27 छक्के जड़े।

loksabha election banner

अपनी अविश्वसनीय बल्लेबाजी की मदद से लियाम ने 2008 में हैदराबाद [भारत] में निखिलेश सुरेंद्रन की 334 रन की रिकॉर्ड पारी को पीछे छोड़ दिया है। लियाम की बल्लेबाजी का तांडव उस समय खत्म हुआ, जब वे 350 पर थे। नैंटविच टीम का स्कोर 3 विकेट पर 493 रन था। आखिरकार टीम ने अपनी पारी को 45 ओवर में 5 विकेट पर 579 पर खत्म किया। टीम ने यह मैच 500 रन से जीता।

वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। हालांकि वन-डे अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 6 दोहरे शतक लग चुके हैं।

100 रन 47 गेंद

200 रन 84 गेंद

300 रन 123 गेंद

350 रन 138 गेंद

[साभार: नई दुनिया]

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.