Move to Jagran APP

वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों में ये दिग्गज शामिल नहीं

वेस्टइंडीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में सचिन तेंडुलकर शामिल नहीं है।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2016 01:40 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2016 08:22 AM (IST)
वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों में ये दिग्गज शामिल नहीं

नई दिल्ली। टीम इंडिया अगले महीने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। टीम इंडिया का टेस्ट मैचों में आमतौर पर दारोमदार बल्लेबाजों पर निर्भर करता है। टीम इंडिया ने पिछली बार वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती थी, इसलिए इस बार भी विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम से जीत की उम्मीदें रहेगी। वैसे एक हैरतअंगेज बात यह है कि वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पांच में भी शामिल नहीं है।

loksabha election banner

देखें तस्वीरें, वेस्टइंडीज में टॉप 10 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

तेंदुलकर ने 10 टेस्ट मैचों में 48 की औसत से 620 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल है। तेंदुलकर आश्चर्यजनक ढंग से वेस्टइंडीज में भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें क्रम पर हैं। वे दिलीप सरदेसाई (751 रन, 8 मैच) से पीछे हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में भारत की तरफ से 17 टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 1511 रन बनाए है। उन्होंने 3 शतक और 11 अर्द्धशतकों की मदद से 65.69 की औसत ये रन बनाए। सुनील गावस्कर इस सूची में 1404 रनों के साथ दूसरे क्रम पर है। गावस्कर ने 13 टेस्ट मैचों में 7 शतकों और 4 अर्द्धशतकों की मदद से ये रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण (1146 रन) तीसरे, पॉली उमरीगर (1005 रन) चौथे और मोहिंदर अमरनाथ (877 रन) पांचवें क्रम पर है।

वेस्टइंडीज में टॉप 10 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 1511 रन - राहुल द्रविड़ (17 टेस्ट)
  • 1404 रन - सुनील गावस्कर (13 टेस्ट)
  • 1146 रन - वीवीएस लक्ष्मण (16 टेस्ट)
  • 1005 रन - पॉली उमरीगर (10 टेस्ट)
  • 877 रन - मोहिंदर अमरनाथ (9 टेस्ट)
  • 751 रन - दिलीप सरदेसाई (8 टेस्ट)
  • 620 रन - सचिन तेंडुलकर (10 मैच)
  • 528 रन - वसीम जाफर (7 टेस्ट)
  • 460 रन - माधव आप्टे (5 मैच)
  • 455 रन - नवजोसिंह सिद्धू (8 मैच)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.