Move to Jagran APP

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच को चाहिए दूसरा जहीर, पूरी होगी खोज?

जानिए, क्या भारत को मिल पाएगा बायें हाथ का तूफानी गेंदबाज...

By Bharat SinghEdited By: Published: Wed, 23 Aug 2017 11:47 AM (IST)Updated: Thu, 24 Aug 2017 10:15 AM (IST)
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच को चाहिए दूसरा जहीर, पूरी होगी खोज?
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच को चाहिए दूसरा जहीर, पूरी होगी खोज?

पल्लेकल, पीटीआइ। विविधता किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को घातक बनाती है और यही वजह है कि गेंदबाजी कोच भरत अरुण को बायें हाथ के प्रभावशाली तेज गेंदबाज की तलाश है, जिससे भारतीय टीम का आक्रमण हर तरह से मजबूत बन सके।

prime article banner

जहीर खान के संन्यास के बाद भारत के पास बायें हाथ का कोई भी उपयोगी तेज गेंदबाज नहीं रहा। आशीष नेहरा ने चोटों के बावजूद छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि जयदेव उनादकट के पास तेजी नहीं है। बरिंदर सरन भी प्रभाव नहीं छोड़ सके, जबकि अनिकेत चौधरी अभी तैयार नहीं हैं। 

'ए' टीम के कोचों से बात करेंगे

अरुण गेंदबाजी कोच के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में भारत 'ए' के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे के साथ बेहतर संवाद की उम्मीद लगाए हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, 'मैंने फिर से यह पद संभाला है और निश्चित तौर पर हम भारत 'ए' टीम के कोचों के साथ बात करेंगे। उभरते गेंदबाजों का बेहतर उपयोग करने के लिए जानकारी साझा करना जरूरी है। हमारे पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे कलाई के स्पिनर हैं और अगर हमारे पास बायें हाथ का अच्छा तेज गेंदबाज भी होता है तो यह टीम के लिए अच्छा रहेगा।'

अश्विन आगमी योजना का हिस्सा

अरुण ने कहा कि 2015 विश्व कप के बाद से सिर्फ 15 वनडे मैच खेलने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन अब भी 2019 विश्व कप के लिए उनकी योजना का हिस्सा हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या अश्विन अगले विश्व कप की योजना का हिस्सा हैं, तो उन्होंने कहा, 'यह सवाल चयनकर्ताओं से करना चाहिए, लेकिन गेंदबाजी कोच होने के नाते मुङो लगता है कि वह बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। यहां तक कि जो आखिरी वनडे उन्होंने वेस्टइंडीज में खेला था उसमें भी 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह (अश्विन) बेहद कुशल गेंदबाज हैं। अब तक क्या हुआ मैं उस पर गौर नहीं करना चाहता हूं, लेकिन वह निश्चित तौर पर वनडे टीम का हिस्सा हैं। हम अन्य गेंदबाजों को भी मौका देना चाहते हैं। इसके बाद हमारे पास लंबे समय की योजना होगी और फिर हम उसके अनुसार फैसला कर पाएंगे।'

हमारे पास विकल्प होना जरूरी

अरुण पिछले करीब एक साल तक टीम के साथ नहीं रहे, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षो में गेंदबाजी इकाई में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, 'यदि आप संपूर्ण गेंदबाजी इकाई पर गौर करो तो पिछले दो साल में उसमें काफी सुधार हुआ है। 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमारे पास प्रत्येक गेंदबाज का विकल्प होना चाहिए। हमारे देश में इस बेंच स्ट्रैंथ के लिए पर्याप्त गेंदबाज हैं।'

चीजें आजमाने से डरते नहीं हार्दिक

अरुण ने शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की, जो तेजी से भारत के लिए तेज गेंदबाजी के विश्वसनीय विकल्प बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आप हार्दिक पांड्या को देखो तो उन्होंने अपनी तेजी पर काम किया है और अब वह लगातार 135 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। वह अपने कोटे के सभी दस ओवर करना चाहते हैं और वह समझते हैं कि इन दस ओवरों को करने के लिए उन्हें ज्यादा कड़ी मेहनत करनी होगी और कुशल बनना होगा। यह उनके लिए भी अच्छा रहेगा। वह अलग-अलग चीजों को आजमाने में डरते नहीं हैं। इसलिए हार्दिक जैसे खिलाड़ी के साथ काम करते हुए मेरा काम आसान हो जाता है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.