Move to Jagran APP

आप तय करें: सचिन के जाने का दुख ज्यादा, या इनके आने की खुशी..

ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहा सीरीज का पहला व सचिन के करियर का 199वां टेस्ट बेशक भारतीय फैंस के लिए एक भावनात्मक लम्हा है। इस सीरीज का रंग-रूप सिर्फ सचिन के इर्द-गिर्द ही तैयार किया गया है

By Edited By: Published: Thu, 07 Nov 2013 04:42 PM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2013 04:46 PM (IST)
आप तय करें: सचिन के जाने का दुख ज्यादा, या इनके आने की खुशी..

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहा सीरीज का पहला व सचिन के करियर का 199वां टेस्ट बेशक भारतीय फैंस के लिए एक भावनात्मक लम्हा है। इस सीरीज का रंग-रूप सिर्फ सचिन के इर्द-गिर्द ही तैयार किया गया है और जाहिर है कि जिस खिलाड़ी ने तकरीबन 25 साल इस खेल को दिए हों तो इतना सम्मान बनता ही है लेकिन..क्या कोलकाता टेस्ट फैंस को सिर्फ सचिन के लिए आंसू बहाने को मजबूर कर रहा है? क्या विदाई से एख कदम दूर यह टेस्ट हमको सिर्फ मायूसी दे रहा है?..जी नहीं, यहां गौर से देखने पर खुशी की एक लहर भी दिखती है, और इस खुशी की लहर का कारण बने हैं दो युवा भारतीय खिलाड़ी। मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा..दोनों ने कोलकाता टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया, और जबरदस्त आगाज किया। आप फैसला करें कि सचिन के जाने का दुख ज्यादा है या फिर इनके आने की खुशी..

loksabha election banner

इस मैच के लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

यह दो नाम हैं, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा...टीम इंडिया से द्रविड़, गांगुली व लक्ष्मण के संन्यास और सहवाग-गंभीर जैसे खिलाड़ियों के अचानक गायब हो जाने के बाद से यह गम पसरा हुआ था कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम कभी ट्रैक पर लौट पाएगी..जब सचिन ने वनडे छोड़ा तो लगा वनडे में ढलना तय है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक भारतीय युवा ब्रिगेड ने जो दम दिखाया उसने विचारधारा बदल डाली। अब टेस्ट में भी शायद फैंस को नजरिया बदलना होगा, सचिन एक सुनहरी याद हमेशा रहेंगे लेकिन भविष्य की क्रिकेट टीम आज की पीढ़ी को तैयार करनी है और मोहम्मद शमी व रोहित शर्मा का जोरदार आगाज इस बात की तस्दीक करता है कि बेशक दिग्गजों के जाने से टीम पर असर पड़ेगा लेकिन ट्रैक पर वापस लौटना कोई बड़ा काम नहीं है।

मोहम्मद शमी:

शमी अहमद ने पहली पारी में कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर की जिस कदर धज्जियां उड़ाई उसने कहीं से भी भारतीय टीम को जहीर की कमी नहीं खलने दी। उनकी अंदर आती गेंदें बार-बार कैरेबियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़ीं और नतीजतन अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में दबाव के बावजूद इस गेंदबाज ने 4 विकेट झटके।

रोहित शर्मा:

वहीं, हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक रिकॉर्ड दोहरा शतक, एक शतक व एक अर्धशतक लगाकर धूम मचाने वाले रोहित शर्मा ने ना सिर्फ टेस्ट टीम में जगह हासिल की बल्कि चयनकर्ताओं व कप्तान के भरोसे व फैसले का सम्मान भी रखा। पहली पारी में रोहित ही वह एंकर, व स्तंभ साबित हुए जिसने डूबते भारतीय बल्लेबाजी क्रम को किनारा दिखाया। रोहित ने अपने टेस्ट डेब्यू पर धमाकेदार शतक जड़ा है और दूसरे दिन के अंत तक वो 127 रन पर नाबाद रहे। पहले धौनी के साथ साझेदारी और उसके बाद अश्विन के साथ उनकी साझेदारी ने ही टीम इंडिया को नया रुख दिया। अब इस टेस्ट के बाद फैंस को तय करना होगा कि आखिर वह सचिन की विदाई के गम में टेस्ट क्रिकेट से दूर जाना बेहतर समझते हैं या फिर इस नई उभरती हुई टीम के साथ एक नए जश्न का हिस्सा बनेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.