Move to Jagran APP

धौनी ने जो बात कही थी, वो हकीकत उनके ऊपर ही भारी पड़ गई

चेन्नई सुपरकिंग्स और भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप 2015 के दौरान एक बात कही थी। उन्होंने अपने उस बयान के जरिए अपने एक खिलाड़ी का बचाव किया था जो कि टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, उसके बावजूद वो टीम में शामिल

By ShivamEdited By: Published: Mon, 25 May 2015 02:56 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2015 02:37 PM (IST)
धौनी ने जो बात कही थी, वो हकीकत उनके ऊपर ही भारी पड़ गई

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स और भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप 2015 के दौरान एक बात कही थी। उन्होंने अपने उस बयान के जरिए अपने एक खिलाड़ी का बचाव किया था जो कि टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, उसके बावजूद वो टीम में शामिल था। जब आइपीएल फाइनल की बारी आई तो धौनी का वो बयान पूरी तरह हकीकत में बदल गया, या ये कहें कि उन्हीं पर भारी पड़ गया।

loksabha election banner

इस मैच से जुड़ी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

- धौनी का वो बयानः

हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में। धौनी ने विश्व कप के दौरान कुछ मैचों में रोहित के खराब प्रदर्शन के बाद उनका बचाव किया था। धौनी ने कहा था कि रोहित इसलिए टीम में बरकरार हैं क्योंकि वो 'बड़े मैच के खिलाड़ी हैं' और ऐसे खिलाड़ी की टीम को हमेशा जरूरत रहती है जो अहम समय पर बड़ी पारी खेल जाए। धौनी की ये बात आइपीएल फाइनल में सौ फीसदी सही साबित हुई, बस फर्क इतना था कि इस बार ये उनके ही खिलाफ था।

- रोहित ने खेली कप्तानी पारी, बने मैन ऑफ द मैचः

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को एक रन पर ही पार्थिव पटेल के रूप में पहला झटका लग चुका था। उस समय कप्तान रोहित पिच पर आए और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इस मैच से पहले पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने तकरीबन 428 रन बनाए थे लेकिन उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था। उनसे एक दिलचस्प पारी की अब भी दरकार थी। रोहित फाइनल में उतरे और साबित कर दिया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए लेंडल सिमंस के साथ 119 रनों की जो साझेदारी की, अंत में उसी के दम पर मुंबई 203 का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रहा। नतीजतन मैच उनके पक्ष में रहा।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.