Move to Jagran APP

इस बड़े रिकॉर्ड से महज़ 82 रन दूर है वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी

भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ में महेंद्र सिंह धौनी एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। 5 मैच की इस सीरीज़ में माही के पास मौका है वनडे क्रिकेट में 9 हज़ारी बनने का।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Sat, 15 Oct 2016 02:09 PM (IST)Updated: Sun, 16 Oct 2016 04:49 PM (IST)
इस बड़े रिकॉर्ड से महज़ 82 रन दूर है वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी

नई दिल्ली। धर्मशाला के मैदान से शुरू हो रही भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ में महेंद्र सिंह धौनी के पास अच्छा मौका है फिफ्टी-फिफ्टी के इस खेल में नया मुकाम हासिल करने का। सीरीज़ का पहला वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा और 5 मैच की इस सीरीज़ में माही के पास मौका होगा वनडे क्रिकेट में 9 हज़ार रन पूरे करने का।

loksabha election banner

9000 रन से 82 रन दूर हैं माही
धौनी ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 8918 रन बनाए हैं, और 50-50 ओवर के इस खेल में वो 9000 रन पूरे करने से सिर्फ 82 रन दूर हैं। इस फासले को तय करते ही धौनी भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 9000 रन बनाने के कारनामे को कर दिखाया है। महेंद्र सिंह धौनी ने भारत के लिए 278 मैच खेले है और 8718 रन बनाए हैं, वो भी 51.25 की औसत से। इतने रन बनाने के लिए धौनी ने 9 शतक और 60 अर्धशतक जमाए हैं।

वनडे में 9000 बनाने वाले भारतीय
1. सचिन तेंदुलकर - 18426 रन
2. सौरव गांगुली - 11363 रन
3. राहुल द्रविड़ - 10889 रन
4. मो. अजहरुद्दीन - 9378 रन

क्रिकेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.