Move to Jagran APP

दिलचस्पः 4 जून को कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैंस थे जो नहीं देख रहे थे भारत-पाक मैच

कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैंस थे जिनका मूड अलग था।

By Shivam AwasthiEdited By: Published: Mon, 05 Jun 2017 06:08 PM (IST)Updated: Tue, 06 Jun 2017 12:38 PM (IST)
दिलचस्पः 4 जून को कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैंस थे जो नहीं देख रहे थे भारत-पाक मैच
दिलचस्पः 4 जून को कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैंस थे जो नहीं देख रहे थे भारत-पाक मैच

नई दिल्ली, [स्पेशल]। रविवार (4 जून) का इंतजार करोड़ों क्रिकेट फैंस कर रहे थे। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आखिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जो था। मैच शुरू हुआ और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। कोई अपने घर में, तो कोई दोस्तों के घर पर, कोई क्लब में तो कोई दुकानों में मैच पर टकटकी लगाए बैठा था लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैंस थे जिनका मूड अलग था।

loksabha election banner

- मैच पर 'क्रिकेट के भगवान' की दीवानगी भारी

एजबेस्टन (इंग्लैंड) में खेला गया भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे शुरू हुआ और रात तकरीबन 11 बजे तक चला। इस दौरान कुछ क्रिकेट फैंस ऐसे भी थे जो 'क्रिकेट के भगवान' यानी सचिन तेंदुलकर की दीवानगी में खोए हुए थे। उधर मैच चल रहा था और ये फैंस इस दौरान सिनेमाघरों में सचिन की फिल्म का लुत्फ उठाने में व्यस्त थे। ये सभी फैंस क्रिकेट के दीवाने तो हैं लेकिन सचिन की दीवानगी आज भी इनके जहन से उतरी नहीं है शायद यही वजह रही कि इतने अहम मैच के दिन भी वे सिनेमा हॉल में बैठे थे।

रविवार दोपहर सचिन की फिल्म देखने गईं रूपल कहती हैं, 'मेरी क्रिकेट में दिलचस्पी जरूर है लेकिन उससे ज्यादा बड़ी फैन मैं सचिन की रही हूं। काफी समय से उनकी फिल्म देखने का मन था, छुट्टी का दिन था तो दोस्तों के साथ फिल्म देखने का प्लान इसलिए बनाया कि कहीं फिल्म सिनेमाघरों से हट न जाए।'

- सचिन भी खुद को रोक नहीं सके

भारत-पाकिस्तान मैच की दीवानगी का आलम ये रहता है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी खुद को रोक नहीं सके थे और इंग्लैंड पहुंचे हुए थे। एक तरफ जहां उनके कुछ फैंस मैच को छोड़कर उनकी फिल्म का आनंद उठा रहे थे वहीं गहरे नीली रंग की शर्ट पहने ये महान पूर्व बल्लेबाज एजबेस्टन में भारत-पाक मैच का लुत्फ उठा रहा था। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुए इस मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस भारी संख्या में पहुंचे हुए थे और एक भी सीट खाली नहीं नजर आ रही थी।

मैच से कुछ ही घंटों पहले लंदन में हुए आतंकी हमलों के बावजूद क्रिकेट फैंस के जोश और उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 (डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक) रनों से करारी शिकस्त दी।

- क्या कहते हैं आंकड़े

सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन-द बिलियन ड्रीम्स' को उनके फैंस ने काफी प्यार दिया। नोएडा के स्पाइस सिनेमा में जब रविवार को इस फिल्म के दर्शकों से जुड़ी जानकारी के लिए फोन किया तो पता चला कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी सचिन की फिल्म का कोई भी शो खाली नहीं गया था। लोग ज्यादा नहीं थे लेकिन फिर भी काफी दर्शक थे जिन्होंने मैच की जगह सचिन की फिल्म को देखना बेहतर समझा। खबरों के मुताबिक जेम्स अर्सकीन द्वारा निर्देशित सचिन की फिल्म ने अपने पहले 15 दिनों में 45.50 करोड़ रुपये (हिंदी) की कमाई कर ली है। ये एक डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा फिल्म थी ऐसे में ये आंकड़े अच्छे माने जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक सचिन की फिल्म अब इस साल सर्वाधिक कमाई के मामले में आठवें नंबर की फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ेंः क्रिकेट फैंस के साथ हो रहा है धोखा, आखिर फिर से ये कदम क्यों उठाया गया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.