Move to Jagran APP

मास्टर ब्लास्टर को जीत का तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया

कोलकाता [विशाल श्रेष्ठ]। सबकी नजरें अगले पांच दिन तक बुधवार को ईडन गार्डेस में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर जमी रहेंगी। तेंदुलकर 24 वषरें तक दुनिया को चकाचौंध करने के बाद अपने बेमिसाल करियर के आखिरी दो पड़ावों को यादगार बनाने की खातिर अपना 1

By Edited By: Published: Tue, 05 Nov 2013 09:28 PM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2013 02:05 PM (IST)
मास्टर ब्लास्टर को जीत का तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया

कोलकाता [विशाल श्रेष्ठ]। सबकी नजरें अगले पांच दिन तक बुधवार को ईडन गार्डेस में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर जमी रहेंगी। तेंदुलकर 24 वषरें तक दुनिया को चकाचौंध करने के बाद अपने बेमिसाल करियर के आखिरी दो पड़ावों को यादगार बनाने की खातिर अपना 199वां टेस्ट खेलने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेंगे।

loksabha election banner

महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के आखिरी टेस्ट के बाद यह पहला ऐसा टेस्ट है जिस पर भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें लगी रहेंगी। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया सचिन को न केवल ईडन गार्डेस में, बल्कि उनके गृहनगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले 200वें टेस्ट में भी जीत का तोहफा देने उतरेगी।

1989 में 16 साल की उम्र में अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले सचिन 40 बसंत पार करने के बाद अपने करियर को विराम देने जा रहे हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर को जहां खामोशी से अलविदा कहा था, वहीं उनकी टेस्ट से विदाई को अभूतपूर्व बनाने के लिए बीसीसीआइ से लेकर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। पूरा कोलकाता शहर क्रिकेट के भगवान को लेकर सचिनमय हो चुका है। हर कोई इस ऐतिहासिक टेस्ट का गवाह बनने के लिए बेताब है।

कागजों पर भारत का पलड़ा वेस्टइंडीज से भारी नजर आ रहा है, लेकिन निसंदेह ये वो कैरेबियाई टीम नहीं है जिसे दो साल पहले इसी मैदान में टीम इंडिया ने चार दिनों में हराकर चलता कर दिया था। मेजबान की बात करें तो टीम इंडिया का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है।

टीम में इस समय ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया संपन्न वनडे सीरीज में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा चुके हैं। भारतीय पारी को सधी शुरुआत देने की जिम्मेदारी एक बार फिर धवन और विजय को सौंपी जा सकती है, लेकिन रोहित शर्मा की जबर्दस्त फॉर्म को देखते हुए उन्हें न केवल पुरस्कारस्वरूप अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है, बल्कि पारी की शुरुआत करने को भी कहा जा सकता है।

ऐसे में मुरली विजय को बैठना पड़ सकता है। तीसरा स्थान भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के लिए है। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजी आक्रामक विराट कोहली, अनुभवी सचिन तेंदुलकर और परिस्थितियों के मुताबिक खेलने वाले धौनी के कारण बेहद मजबूत और संतुलित दिख रही है।

तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। वनडे सीरीज में प्रभावशाली गेंदबाजी करने वाले लोकल ब्वॉय मुहम्मद शमी की भी टेस्ट में पदार्पण की प्रबल संभावना है। ऐसे में तीसरे गेंदबाज की जरूरत महसूस होने पर इशांत शर्मा और उमेश यादव के बीच मुकाबला होगा। स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार अश्विन और प्रज्ञान ओझा पर होगा। अमित मिश्रा टीम में इनके विकल्प के रूप में हैं। भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती वनडे प्रारूप से इतनी जल्दी खुद को टेस्ट में ढालने की होगी। कप्तान धौनी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है। उनके अलावा शिवनारायण चंद्रपाल जैसा अनुभवी बल्लेबाज भी है, जिन्हें भारतीय परिस्थितियों में खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। डेरेन ब्रावो और कप्तान डेरेन सैमी भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी हालांकि वेस्टइंडीज के लिए चिंता का सबब है। मुख्य तेज गेंदबाज केमार रोच और ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड चोटिल हैं। टीनो बेस्ट और सी वाल्टन भी ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। ऐसे में कैरेबियाई टीम को अपने स्टार स्पिनर सुनील नरेन की कमी बेहद खलेगी। वेस्टइंडीज आठ महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेल रही है। पिछला टेस्ट उसने जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ खेला था। पिछला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले भी टीम को तीन महीने हो चुके हैं।

भारत-वेस्टइंडीज आमने-सामने

मैच, भारत जीता, वेस्टइंडीज जीता, ड्रॉ

वेस्टइंडीज में : 45, 05, 16, 24

भारत में : 43, 09, 14, 20

कुल : 88, 14, 30, 44

----------------

पिछले दस मैचों में

भारत 4-0 से आगे

--------------

उच्चतम पारी स्कोर

भारत : 644-7 (पारी घोषित), कानपुर, 1978-79

वेस्टइंडीज : 644-8 (पारी घोषित), दिल्ली, 1958-59

-----------

न्यूनतम पारी स्कोर

भारत : 75, दिल्ली, 1987-88

वेस्टइंडीज : 103, किंग्सटन, 2006

------------

उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर

भारत : 236* सुनील गावस्कर, चेन्नई, 1983-84

वेस्टइंडीज : 256, रोहन कन्हाई, कोलकाता, 1958-59

---------------

पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

भारत : 9-83, कपिल देव, अहमदाबाद, 1983-84

वेस्टइंडीज : 9-95, जे नोर्गिया, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1970-71

-----------

मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

भारत : 16-136, नरेंद्र हिरवानी, चेन्नई, 1987-88

वेस्टइंडीज : 12-121, एंडी रॉब‌र्ट्स, चेन्नई, 1974-75

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.