Move to Jagran APP

ये हैं एशिया कप से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और आंकड़े..

एशिया कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। उन्होंने 1

By Edited By: Published: Tue, 25 Feb 2014 01:21 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2014 02:18 PM (IST)
ये हैं एशिया कप से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और आंकड़े..

-एशिया कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। उन्होंने 1990 से 2008 के बीच खेले कुल 25 मैचों में कुल छह शतक जड़े।

loksabha election banner

-एशिया कप टूर्नामेंट में अभी तक भारत और पाकिस्तान के नौ-नौ खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं।

-एक पारी में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ तीन जून, 2000 को ढाका में खेले गए मैच में 38 रन दिए थे। 2004 में एक बार फिर भारत ने इसी विपक्षी के खिलाफ मैच में अतिरिक्त रन देने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

-सर्वाधिक बार डक यानी शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पाकिस्तान के सलमान बट और बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम के नाम दर्ज है। दोनों ही खिलाड़ी तीन-तीन बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं।

-टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों में भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसका कोई भी खिलाड़ी अभी तक खाता खोले बगैर पवेलियन नहीं लौटा है।

-टूर्नामेंट में किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मुहम्मद हफीज और नासिर जमशेद की सलामी जोड़ी के नाम दर्ज है। भारत के खिलाफ 2012 में इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 224 रन बटोरे थे।

-----------

टूर्नामेंट के तीन सर्वोच्च टीम स्कोर:

स्कोर, टीम, बनाम, स्थान, साल

385/7, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दांबुला, 2010

374/4, भारत, हांगकांग, कराची, 2008

357/9, श्रीलंका, बांग्लादेश, लाहौर, 2008

टूर्नामेंट के तीन न्यूनतम टीम स्कोर :

स्कोर, टीम, बनाम, स्थान, साल

87, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ढाका, 2000

94, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मोरातुवा, 1986

96, श्रीलंका, भारत, शारजाह, 1984

----------

रनों से सबसे बड़ी जीत:

रन, विजेता, बनाम, स्थान, साल

256, भारत, हांगकांग, कराची, 2008

233, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ढाका, 2000

173, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चटगांव, 1988

-----------

टूर्नामेंट के तीन सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

स्कोर, खिलाड़ी, देश, बनाम, स्थान, साल 183, विराट कोहली, भारत, पाकिस्तान, ढाका, 2012

144, यूनिस खान, पाकिस्तान, हांगकांग, कोलंबो, 2004

143, शोएब मलिक, पाकिस्तान, भारत, कोलंबो, 2004

----------

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीन खिलाड़ी:

कुल रन, खिलाड़ी, देश, मैच, 100/50

1220, सनथ जयसूर्या, श्रीलंका, 25, 6/3

971, सचिन तेंदुलकर, भारत, 23, 2/7

827, कुमार संगकारा, श्रीलंका, 19, 3/6

-----------

टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीन खिलाड़ी:

कुल विकेट, खिलाड़ी, देश, मैच, सर्वश्रेष्ठ

30, मुथैया मुरलीधन, श्रीलंका, 24, 5/31

23, चामिंडा वास, श्रीलंका, 19, 3/30

22, इरफान पठान, भारत, 12, 4/32

-------------

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:

विकेट, रन, ओवर, गेंदबाज, देश, बनाम

06, 13, 08, अजंता मेंडिस, श्रीलंका, भारत

05, 19, 09, आकिब जावेद, पाकिस्तान, भारत

05, 21, 09, अरशद अयूब, भारत, पाकिस्तान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.