Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे सीरीज़ में ये गलती करना भारतीय टीम को पड़ सकता है भारी, रहना होगा बचके

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 11:48 AM (IST)

    इंग्लैंड की मौजूदा वनडे टीम 2015 के विश्व कप में क्वालीफाइंग राउंड में बाहर होने वाली टीम से कहीं ज्यादा बेहतर है। ऐसे में भारतीय टीम को थोड़ा सावधान रहना होगा।

    Hero Image
    वनडे सीरीज़ में ये गलती करना भारतीय टीम को पड़ सकता है भारी, रहना होगा बचके

    (सुनील गावस्कर का कॉलम)

    अगर भारत को लगता है कि टेस्ट सीरीज की तरह वो वनडे सीरीज भी आसानी से जीत लेंगे, तो उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। इंग्लैंड की मौजूदा वनडे टीम 2015 के विश्व कप में क्वालीफाइंग राउंड में बाहर होने वाली टीम से कहीं ज्यादा बेहतर है। जिस ढंग से वे फिर से एकजुट हुए हैं, वह शानदार है। इसका श्रेय इयान मोर्गन को दिया जाना चाहिए। साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम की भी तारीफ करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने पहली सीरीज ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ ही खेली थी। चाहे वह सोचा समझा प्रयास हो या फिर कीवी की नकल करने की कोशिश, वे काफी हद तक सफल रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ कीवी टीम को मात दी बल्कि ऐसे बड़े स्कोर का भी सफलतापूर्वक पीछा किया, जो पहले उनके लिए नामुमकिन था। यह बहुत ही शानदार था और मोर्गन ने अपनी टीम को आक्रामक खेल के लिए प्रेरित किया।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अब इंग्लैंड की टीम न सिर्फ मैच जीत रही है बल्कि बहुत ज्यादा मनोरंजन भी कर रही है। अगर इस बार भी पिच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जैसी हुई, तो भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई होने वाली है। अगर पिच पर टर्न हुई तो टीम इंडिया का दबदबा बन सकता है, क्योंकि उनके पास अश्विन व जडेजा हैं। हम दोनों वार्मअप मैचों में देख चुके हैं कि भारत लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा सहज है।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें