द्रविड़ ने इस टीम को बताया विश्व कप का मजबूत दावेदार
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड को 14 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप का मजबूत दावेदार बताया है। गौरतलब है कि कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ इस विश्व कप की सह-मेजबान है और फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में भी है।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड को 14 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप का मजबूत दावेदार बताया है। गौरतलब है कि कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ इस विश्व कप की सह-मेजबान है और फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में भी है।
द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनका (न्यूजीलैंड टीम) पेस अटैक शानदार है। इसीलिए आप उनको देखते हैं तो अहसास होता है कि वो भी मजबूत दावेदारों में मौजूद हैं। न्यूजीलैंड एक छोटा देश है और ऐसे में उनसे उनके फैंस की उम्मीदें भी रहती हैं हालांकि ऐसे में मुझे लगता है कि उनके खिलाड़ियों पर दबाव कम होगा।' द्रविड़ का मानना है कि क्रिकेट में टीम की अगुआइ बहुत महत्वपूर्ण होती है और कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के अंदर वो खूबी मौजूद है। इसके अलावा द्रविड़ ने न्यूजीलैंड की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले केन विलियम्सन की भी जमकर तारी फी। वहीं, टिम साउथी की अगुआइ वाले गेंदबाजी आक्रमण पर भी द्रविड़ ने सकारात्मक राय दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।