Move to Jagran APP

शहीद सप्ताह के दौरान 26 नक्सली गिरफ्तार

माओवादियों ने शहीद सप्ताह के दौरान जहां जमकर उत्पात मचाया वही पुलिस को भी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अभियान चलाकर 26 ऐसे नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2015 03:44 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2015 03:49 AM (IST)
शहीद सप्ताह के दौरान 26 नक्सली गिरफ्तार

रायपुर, बीजापुर। माओवादियों ने शहीद सप्ताह के दौरान जहां जमकर उत्पात मचाया वही पुलिस को भी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले भर में इस दौरान पुलिस ने अभियान चलाकर 26 ऐसे नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिन पर हत्या, अपहरण और लूट जैसे गंभीर आरोपों के स्थाई वारंट लंबित थे। पुलिस ने उन तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है जो महेश गागड़ा के काफिले पर हमले के आरोपी हैं।

loksabha election banner

पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एडिशनल एसपी नक्सल आपरेशन इंदिरा कल्याण अेलेसेला ने बताया कि जिले में नक्सलियों के शहीद सप्ताह के दौरान आईजी एसआरपी कल्लूरी और एसपी केएल धु्रव के निर्देशन पर 43 स्पेशल आपरेशन, 68 एंबुश, 135 एरिया डॉमिनेशन, 46 रोड ओपनिंग पार्टी सहित कुल 292 अभियान चलाकर अलग अलग थाना क्षेत्रों से लंबे समय से फरार कुल 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गंगालूर थाना क्षेत्र से हेमला सुखराम, रघु पुडिय़म, भोगाम सोनू, हेमला सुखराम, हेमला, हेमला बुधरू, सतेम, हेमला आयतू, उरसा मंगू, मददेड़ थाना क्षेत्र से महेश गागड़ा के काफिले पर 2012 में पेगड़ापल्ली के पास किये गये हमले में शामिल कुरसम रमेश, कारम सत्यम, तलाण्डी सुंदर व दुब्बा सम्मेैया को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपालपटनम क्षेत्र से अतरम शंकर, स्तम राममुर्ती, थाना मिरतूर क्षेत्र से उरसा सीताराम, ककेम लखमू, राजू, पुनेम लखमू तथा जांगला मोदकपाल, भैरमगढ़ और फरसेगढ़ थाना क्षेत्र से बेंजामी बुधराम, पाकलू उर्फ रामैया, कोरसा सुधरू, फगनू कवासी, उदय लखमू और कुरसम पाण्डू को हिरासत में लिया गया है। सभी नक्सलियों पर हत्या हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती, शासकीय संपति को क्षति पहुंचाने के आरोप हैं। इन सभी पर स्थाई वारंट लंबित हैं। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी नक्सल आपरेशन सुखनंदन राठौर, एसडीओपी भैरमगढ़ अनंत कुमार साहू व आरआई अब्दुल समीर उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.