Move to Jagran APP

बारह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर, कांकेर [ब्यूरो]। जिले में सक्रिय रहे 12 नक्सलियों ने मंगलवार को कांकेर एसपी कार्यालय में पुल

By Edited By: Published: Wed, 08 Oct 2014 06:30 AM (IST)Updated: Wed, 08 Oct 2014 02:32 AM (IST)
बारह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर, कांकेर [ब्यूरो]। जिले में सक्रिय रहे 12 नक्सलियों ने मंगलवार को कांकेर एसपी कार्यालय में पुलिस व अर्धसैन्य बलों के आला अफसरों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया। एक साथ इतने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। समर्पित नक्सलियों में अधिकांश पर एक से आठ लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया गया था।

loksabha election banner

मंगलवार को एसपी कार्यालय में आईजी बस्तर एसआरपी कल्लूरी, आईजी बीएसएफ एसएस चाहर, एसपी कांकेर आरएन दास तथा प्रभारी कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करने वाले सभी 12 नक्सलियों को मीडिया के सामने पेश किया गया। एसपी आरएन दास ने बताया कि इन सभी नक्सलियों पर कई गंभीर मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बीएसएफ, जिला बल और एसटीएफ के संयुक्त प्रयासों से इनके आत्मसमर्पण में सफलता मिली है।

बैकफुट पर नक्सली

आईजी बस्तर एसआरपी कल्लूरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले चार माह में बस्तर में नक्सली बैकफुट पर हैं। इस दौरान 260 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मंगलवार को कांकेर में 12 व कोंडागांव में 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। समर्पण के पीछे पैरामिलिट्री फोर्स के सिविक एक्शन प्रोगाम का बहुत ब़़डा रोल है। नक्सली दलों में शामिल छत्तीसगढ़ के निवासी यह समझ चुके हैं कि उनका बाहर के नक्सलियों के द्वारा शोषण किया जा रहा है।

नक्सलियों पर लगाए गंभीर आरोप

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पूछताछ में नक्सलियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी नक्सली लीडर छोटे व्यवसायियों और गरीब ग्रामीणों तक से उगाही कर रहे हैं। वे गांव की लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फांस कर उनका दैहिक शोषण कर रहे हैं। नक्सली लीडर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट भी अपने साथ रखते हैं। गर्भ ठहर जाने पर गांव की लड़कियों को मार देते हैं। स्थानीय लोग विकास चाहते हैं लेकिन बाहरी नक्सली लीडर ऐसा होने नहीं दे रहे हैें।

इन नक्सलियों ने किया समर्पण

1.सोमनाथ उर्फ भगत उर्फ शेरसिंह पिता सुक्कू कावडे़ उम्र 24 वर्ष निवासी देवगांव थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर। प्लाटून 17 का कमांडर था। उसने फरवरी 2007 में महिला नक्सली सनकी सलाम से विवाह किया था। उसपर 08 लाख रुपये का इनाम था।

2.अमित्रा पिता मंगलू राम उम्र 19 वर्ष निवासी छिंदभाट थाना सिकसो़़ड जिला कांकेर। इसकी गिरफ्तारी हेतु शासन द्वारा 01 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

3.शंभू राम पिता सोमजी धु्रव उम्र 38 वर्ष निवासी छिंदभाट थाना सिकसोड़ जिला कांकेर।

4.मैली पिता सुखदेव नेगी उम्र 22 वर्ष साकिन घुमर थाना सिकसोड़ जिला कांकेर। इस पर 01 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

5.संतोष पिता धनसाय उम्र 26 वर्ष निवासी छिंदभाट थाना सिकसोड़ जिला कांकेर।

6.प्रमिला पिता घसिया उम्र 22 वर्ष निवासी छिंदभाट थाना सिकसोड़ जिला कांकेर। वर्ष 2006 से पुलिस को इसकी तलाश थी।

7.सुरेखा उर्फ सोबी आंचला पिता मंगल सिंह आंचला उम्र 19 वर्ष निवासी हांकेर थाना पखांजूर जिला कांकेर।

8.रजनु गोटा पिता स्व.नोहर राम गोटा उम्र 20 वर्ष निवासी धनेली थाना कोरर जिला कांकेर। यह जनमिलिशिया कमाण्डर एवं जनताना सरकार का अध्यक्ष था। इसपर 01 लाख रुपये का इनाम था।

9.राजू पद्दा पिता चैत राम पद्दा उम्र 20 वर्ष निवासी आलनार थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर। 01 लाख रुपये का इनामी है।

10.जी पद्दा पिता गूगे पद्दा उम्र 30 वर्ष निवासी आलनार थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर।

11.कोकसा नुरेटी पिता दशर नुरेटी उम्र 19 वर्ष निवासी पंगोड थाना ओरछा जिला नारायणपुर।

12.जेला उर्फ रिसऊ गावडे़़ पिता थुना गावडे़ उम्र 40 वर्ष निवासी मातला थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.