Move to Jagran APP

वापस लौटते मतदान दल पर नक्सलियों ने की गोलीबारी

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 02:26 AM (IST)Updated: Fri, 18 Apr 2014 01:09 AM (IST)
वापस लौटते मतदान दल पर नक्सलियों ने की गोलीबारी

रायपुर [ब्यूरो]। प्रदेश के तीन लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण रहा। चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से नक्सली किसी भी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए। दूसरे चरण में कांकेर, कोंडागांव-नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव और कवर्धा में मतदान हुआ।

prime article banner

चुनाव के नोडल अधिकारी आईजी जीपी सिंह ने बताया कि देर रात तक तीनों लोकसभा के 70 फीसदी दल जिला मुख्यालय तक पहुंचे। कांकेर और राजनांदगांव के 10 फीसदी मतदान दलों को विशेष कैंप में रोका गया है। इन दलों को शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचाया जाएगा।

एडीजी नक्सल ऑपरेशन आरके विज ने बताया कि राजनांदगांव के मोहला मानपुर विधानसभा के अदजाल गांव में नक्सलियों ने मतदान केंद्र पर गोलीबारी की। गोलीबारी से पहले ही मतदान दल रवाना हो चुका था। इसके साथ ही ख़़डगांव और कमकासूर गांव के बीच में नक्सलियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की, लेकिन मतदान पर इसका असर नहीं प़़डा। कमकासुर में पोलिंग बूथ से लौट रहे मतदान दल पर नक्सलियों ने एक पहा़़डी पर विस्फोट कर फायरिंग की। इससे पहले, बुधवार को थाना औंधी के शारदा मतदान केंद्र के गेट में लगाए गए 8-10 किलो के बम को बीडीएस टीम ने डिफ्यूज किया।

कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र के पिंडीकसा में भी तीन स्थानों पर आईईडी विस्फोट हुआ, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मतदान दल एवं पुलिस पार्टी सुरक्षित है। थाना भानुप्रतापपुर से 15 किमी दूर स्थित परवी मतदान केन्द्र से आधा किलोमीटर दूर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। यहां के मतदान दल को सुरक्षित बेस कैंप तक पहुंचाया गया। गरियाबंद में मतदान केंद्र नागेश से मतदान दलों के लौटने के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसका जवाब पुलिस बलों द्वारा दिया गया। यहां भी मतदान पार्टी सुरक्षित लौट चुकी है।

गुमराह करने के लिए फो़़डे पटाखे

पुलिस और अर्धसैनिक बलों को गुमराह करने के लिए नक्सली नए हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब वे गोली चलाने और बम विस्फोट करने के बजाय पटाखे फो़़डकर जवानों को परेशान कर रहे हैं। गुरुवार को कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गु़़डाबे़़डा मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर नक्सलियों ने पटाखे फोडे़।

आरके विज ने बताया कि नक्सलियों की यह कोशिश है कि जवान उनके पटाखे का जवाब गोलीबारी से दें। इससे बचने का निर्देश जवानों को दिया गया है। खल्लारी विधानसभा की जंगल पट्टी के ग्राम खैरट कला, टेका, टुहलू, पलसीपानी, छुरीडबरी, द्वारतरा कला, खट्टी, बोर्राबांधा, टोंगोपानी, हाथीबाहरा, टेंगराही, बोकरामु़़डा व भोथा के मतदान केंद्रों में नक्सली खौफ के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ब़़डी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया था। इस इलाके में स्थित मतदान केंद्र 54 छुरीडबरी को नक्सलियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की खुफिया रिपोर्ट को ध्यान में रखकर अर्धसैनिक बल की एक सर्चिंग टुकड़ी तैनात की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.