Move to Jagran APP

बिजली जोन बढ़ा तो बदला उपभोक्ताओं का एरिया

बिजली कंपनी ने राजधानी के 2 लाख 10 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने 15 से बढ़ाकर 17 बिजली जोन किए हैं। इससे बिजली उपभोक्ताओं का एरिया भी बदला है।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2015 04:45 AM (IST)Updated: Wed, 24 Jun 2015 04:50 AM (IST)
बिजली जोन बढ़ा तो बदला उपभोक्ताओं का एरिया

रायपुर। बिजली कंपनी ने राजधानी के 2 लाख 10 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने 15 से बढ़ाकर 17 बिजली जोन किए हैं। इससे बिजली उपभोक्ताओं का एरिया भी बदला है। गर्मी में जहां बिजली की खपत बढ़ने की संभावना के मद्देनजर ट्रैन्सफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई गई थी, वहीं जनवरी से 15 जून के बीच सभी जोन में 600 नए ट्रैन्सफॉर्मर लगाए गए हैं।

loksabha election banner

बिजली गुल की समस्या का निराकरण करने पहले 17 शिकायत केन्द्र थे। अब इन्हें बढ़ाकर 20 किया गया है। मिलने वाली शिकायत का निराकरण करने तीनों पाली में 22 टीमों को सक्रिय किया जाता है। एक पाली में जहां 88 कर्मचारी फाल्ट सुधारने मौजूद रहते हैं, वहीं तीनों पाली में 264 कर्मचारी ड्यूटी देते हैं। बिजली सूत्रों ने बताया कि बरसात में बिजली कड़कने से ट्रैन्सफॉर्मर में तकनीकी खराबी आती है। इसे देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद करने के बाद भी ट्रैन्सफॉर्मर से बिजली सप्लाई मेजर फाल्ट की वजह से प्रभावित होती है।

बारिश के दौरान मेन लाइन में शार्ट और इश्यूलेटर में खराबी की वजह से भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इसका निराकरण दिन में तो आसानी कर्मचारी कर लेते हैं, लेकिन रात में लाइन शार्ट होने से फाल्ट ढूंढ़ने में आने वाली दिक्कत की वजह से बिजली ज्यादा प्रभावित होती है।

बारिश के दौरान बिजली बंद होने से हर केन्द्र में शिकायत बढ़ती है। बिजली जोन- आपूर्ति क्षेत्र दलदल सिवनी -मोवा,सड्डू,आमा सिवनी,दलदल सीवनी शंकर नगर -श्रीराम नगर,गीतांजली नगर,पंडरी,शांति नगर,न्यू शांति नगर,आनंद नगर,जलविहार शास्त्रीचौक -देवेन्द्र नगर, राजातालाब, रविनगर, कृषि उपज मंडी, फाफाडीह बूढ़ापारा -शैलेन्द्र नगर, टैगोर नगर, बैरनबाजार, बैजनाथपारा, मौदहापारा नयापारा -सदरबाजार,बूढ़ापारा, एमजी रोड, तात्यापारा तेलघानी नाका - गणेश नगर, गुढ़ियारी, रामनगर, खालबाड़ा टिकरापारा -संजय नगर, टिकरापारा, कुशालपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, मठपारा, कैलाशपुरी, भैरव सोसाइटी, छत्तीसगढ़ नगर रावणभाठा -संतोषी नगर, भाठागांव, डूंडा, कमल विहार, स्वागत विहार पुरैना (राजेन्द्र नगर) -लाभांडी, फुडहर,पुरैना, डूमरतराई, देवपुरी चंगोराभाठा -रायपुरा,चंगोराभाठा, भाठागांव लाखेनगर -अश्वनी नगर, लाखेनगर, पुरानीबस्ती, ब्राम्हणपारा, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी दीनदयाल उपाध्याय नगर -रोहिणीपुरम, डीडीनगर, यूनिर्वसिटी, सुन्दर नगर टाटीबंध -अटारी, मोहबाबाजार, कबीर नगर गुढ़ियारी -छोटा अशोक नगर, बडा अशोक नगर, कोटा, रामकुंड खमतराई -गोगांव, खमतराई, संन्यासीपारा, गंगा नगर भनपुरी - बिरगांव, भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र, टिम्बर मार्केट, रावांभाठा, उरकुरा उरला -अछोली,उरला,कारा नहीं निकलते... बिजली सूत्रों ने बताया कि बारिश के दौरान पोल पर चढ़ने से कर्मचारी बचते हैं। साथ ही शार्ट होने से बंद होने वाली लाइन के दौरान लोग नहीं बता पाते है कि किस पोल में फाल्ट आया है। इससे तकनीकी खराबी का पता लगाने और उसमें सुधार करने में कर्मचारियों को समय लगता है। इस दौरान लगातार शिकायत बढ़ने से बिजली कर्मचारी दर्ज कराई जाने वाली शिकायत के आधार पर निराकरण को प्राथमिकता देते हैं। कुछ क्षेत्र को प्राथमिकता बिजली व्यवस्था से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि अगर सिविल लाइन,शंकर नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, शांति नगर क्षेत्र में बिजली गुल होने की शिकायत होती है तो पहली प्राथमिकता यहां बिजली व्यवस्था की बहाली को दी जाती है। इस दौरान आबादी वाले इलाके से आने वाली शिकायते पेंडिंग हो जाती हैं। इसके अलावा बड़े अस्पताल वाले ट्रैन्सफॉर्मर से जुड़े अस्पतालों की बिजली संबंधी शिकायत को प्रमुखता दी जाती है। बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली व्यवस्था देने जोन बढ़ाने के साथ ही 600 ट्रैन्सफॉर्मर नए लगाए गए हैं। आने वाले समय में बिजली की बेहतरी के लिए जोन की तादाद बढ़ाने की तैयारी है। मिलने वाली शिकायत के आधार पर निराकरण होता है। -पीके खरे अधीक्षण अभियंता,रायपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.